MP CG Weather Update: भोपाल। दिल्ली सहित उत्तर भारत में ठंड का असर जारी है। पहाड़ों से आने वाली बर्फीली हवाएं अपना कहर ढा रही हैं,तो वहीं कई राज्य शीतलहर और कोहरे की चपेट में हैं। मौसम विभाग ने दिल्ली में अगले दो दिन फिर बारिश की संभावना जताई है। तो वहीं, मध्यप्रदेश में भी अगले 24 घंटे में भोपाल, ग्वालियर-चंबल, सागर,टीकमगढ़, रीवा में बारिश की संभावना जताई जा रही है।
Madhya Pradesh Weather Update
राजधानी भोपाल समेत 5 शहरो में कोल्ड डे घोषित कर दिया गया है। पिछले 24 घंटे में 21 जिलों में मावठा गिरा। अगले 24 घंटे में भोपाल, ग्वालियर-चंबल, सागर,टीकमगढ़, इंदौर, रीवा में बारिश की संभावना जताई गई है। भोपाल न्यूनतम तापमान 10 डिग्री, ग्वालियर में 10.8 डिग्री, राजगढ़ में 7.0, और पचमढ़ी में 7.9 डिग्री दर्ज किया गया। इधर, इंदौर के तापमान में लगातार गिरावट दिख रही है। यहा कल रात का तापमान 7 डिग्री पहुंचा। वहीं, अधिकतम तापमान 22 डिग्री दर्ज किया गया। बता दें कि, पश्चिमी विक्षोभ के हटने के बाद ठंड बढ़ी है। बर्फीली हवाओं का मालवा निमाड़ पर असर देखने को मिल रहा है। इंदौर सहित कई जिलों में बारिश की भी संभावना है। IMD ने आज इंदौर, देवास, उज्जैन सहित 7 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है।
Chhattisgarh Weather Update
छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम बदलने वाला है। मौसम विभाग ने कड़ाके की ठंड के बीच बारिश होने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने प्रदेश के सरगुजा और बिलासपुर संभाग के 11 जिलों में अगले दो दिन बारिश होने की संभावना व्यक्त करते हुए अलर्ट जारी किया है।