MP-CG Weather Update: देश के लगभग कई राज्यों में ठंड ने दस्तक दे दी है। खास तौर पर उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बढ़ गया है। पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली और यूपी में कोहरे का अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, दक्षिण भारत में तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश की आशंका है। पहाड़ी इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है। उत्तर भारत के ज्यादातर राज्यों में ठंड के कारण सुबह शाम कोहरा देखने को मिल रहा है। ऐसे में बात करें छत्तीसगढ़ और मध्य प्रदेश की तो यहां भी हाड़ कंपा देने वाली ठंड शुरू हो गई है।
CG Weather Update
राजधानी का न्यूनतम तापमान नवंबर अंत तक 14 डिग्री तक पहुंचने के आसार है। वहीं, आने वाले पांच दिनों तक न्यूनतम तापमान में 4 से 5 डिग्री सेल्सियस तक गिरावट होने की संभावना जताई गई है। मौसम विज्ञानी की माने तो आने वाले दिनों में तापमान में और गिरवाट आएगी। इसके पीछे वजह मानी का रही है कि बंगाल की खाड़ी में कोई दबाव नहीं बना है, जिससे शुष्क हवाएं चल रही है और धूप में भी ठंडक का एहसास हो रहा है।
इन राज्यों में कोहरे का अलर्ट
मौसम विभाग ने कल के लिए भी पंजाब, राजस्थान, हरियाणा, हिमाचल, दिल्ली और यूपी में कोहरे का अलर्ट जारी किया है।मैदानी इलाकों में जहां ठंड बढ़ गई है वहीं पहाड़ों पर बर्फबारी शुरू हो गई है। अगले कुछ दिनों में हिमाचल और उत्तराखंड के ऊपरी इलाकों में बर्फबारी बढ़ेगी।
इन इलाकों में होगी बारिश
दक्षिण भारत के कुछ राज्यों में बारिश का सिलसिला जारी है। मौसम विभाग ने दक्षिण तमिलनाडु और केरल में भारी बारिश की आशंका जताई है। मणिपुर और मेघालय में ओलावृष्टि के साथ असम, मेघालय और नागालैंड के कुछ हिस्सों में गरज के साथ छींटे पड़ने की संभावना है। आईएमडी के मुताबिक, अगले सात दिनों तक दक्षिण तमिलनाडु में भारी बारिश होने की आशंका है जबकि केरल और निकोबार द्वीप समूह में भारी बारिश होने की संभावना है। मौसम विभाग ने तमिलनाडु, पुडुचेरी और कराईकल और उत्तर पूर्वी भारत के कुछ हिस्सों में गरज के साथ बिजली गिरने की आशंका जताई है। मेघालय और मणिपुर में ओलावृष्टि की भी संभावना है।
CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में इस दिन से कम…
21 hours ago