MP CG Weather Update: पहाड़ी इलाकों में हो रही बर्फबारी से मैदानी इलाकों में भी ठंड बढ़ रही है। दिल्ली, उत्तर प्रदेश, हरियाणा, बिहार और राजस्थान समेत उत्तर भारत के राज्यों में ठंड अपना तेवर दिखा रही है। मौसम विभाग ने इन राज्यों में घने कोहरे का भी अलर्ट जारी किया हुआ है। इस बीच एक नए पश्चिमी विक्षोभ के एक्टिव होने से इस सप्ताह राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्यों में बारिश होने की संभावना जताई जा रही है। ऐसे में बात करें मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ के मौसम की तो यहां भी ठंड का सितम जारी है।
मौसम विभाग ने मध्यप्रदेश में अगले 3 दिन प्रदेश के ग्वालियर, चंबल और रीवा संभाग में मध्यम से घने कोहरे का अलर्ट जारी किया है। वहीं, पूर्वी हिस्से यानी जबलपुर, रीवा, सागर और शहडोल संभाग में रात के टेम्प्रेचर में गिरावट जारी रहेगी। अगले 24 घंटे में ग्वालियर, दतिया, श्योपुर, मुरैना, भिंड, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में घने कोहरे के आसार हैं।
पिछले 24 घंटे में शहडोल-मंडला में पारा 5 डिग्री से नीचे, इंदौर-उज्जैन शहडोल का कल्याणपुर में तापमान 3.4 डिग्री दर्ज, मंडला में भी 4.3 डिग्री, उमरिया, खजुराहो, पचमढ़ी, रीवा, मलाजखंड, सतना, नौगांव, राजगढ़, सीधी, टीकमगढ़, दमोह और रायसेन में तापमान 10 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया। वहीं, बड़े शहरों में जबलपुर में पारा सबसे कम 7.6 डिग्री दर्ज,भोपाल में 9.9 डिग्री, ग्वालियर में 8.5 डिग्री, उज्जैन में 12.2 डिग्री और इंदौर में 13.8 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज हुआ।
छत्तीसगढ़ में मौसम साफ होने से ठंड बढ़ने लगी है। एक बार फिर से न्यूनतम तापमान में गिरावट होने का दौर शुरू होने वाला है। इससे प्रदेश में कड़ाके की ठंड पड़ने वाली है। अगले दो दिनों में न्यूनतम तापमान में एक से दो डिग्री तक गिरावट हो सकती है। इसके बाद पारा चढ़ सकता है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि आगामी कुछ दिनों तक मौसम ऐसे ही रहने की संभावना है। हालांकि तापमान में उतार-चढ़ाव का सिलसिला जारी रहेगा।
Follow us on your favorite platform: