IMD Alert Severe Cold in MP-CG: देशभर में लगभग ठंड ने दस्तक दे रही है। लोग अपने आप को ठंड़ी हवाओं से बचाने के लिए अलाव का सहारा लेने लगे हैं। ऐसे में बात करें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तो यहां मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई जिलों में तापमान में लगातार गिरावट के कारण कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है।
CG Weather Update
छत्तीसगढ़ में ड्राई मौसम के कारण बस्तर संभाग को छोड़कर लगभग सभी जिलों में रात के तापमान में गिरावट आ रही है। यह दौर 5 दिनों तक जारी रहेगा, जिससे अभी और ठंड बढ़ेगी। अंबिकापुर में तापमान में 10 डिग्री की गिरावट आई। छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में से सरगुजा संभाग सबसे ठंडा है। यहां के जिलों में रात का तापमान 10 से 14 डिग्री के बीच है। लेकिन, मौसम विभाग का कहना है कि, दिसंबर से ही तेज सर्दी की शुरूआत होगी। वहीं नवंबर के दूसरे व चौथे सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हल्की बारिश हो सकती है।
MP Weather Update
मध्य प्रदेश में भी ठंड बढ़ गई है। भोपाल सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात को हल्की धुंध देखने को मिल रही है। वहीं, सुबह कोहरा देखा जा रहा है। पचमढ़ी में पारा 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, अमरकंटक में 10.5 डिग्री, मंडला में 10.8 डिग्री, शहडोल में 11.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बालाघाट, नौगांव, उमरिया, बैतूल, छिंदवाड़ा, रीवा, राजगढ़, रायसेन, टीकमगढ़, खंडवा और खरगोन में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। बात करें राजधानी की तो भोपाल में 13.4 डिग्री, इंदौर में 15.6 डिग्री, ग्वालियर में 15.1 डिग्री, उज्जैन में 14.4 डिग्री और जबलपुर में 14.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।
Follow us on your favorite platform: