IMD Alert Severe Cold in MP-CG|

MP-CG Weather Update: प्रदेश में ठंडी हवाओं ने जमाया डेरा.. पांच दिन बाद पड़ेगी हाड़ कंपा देने वाली ठंड, IMD ने जारी किया अलर्ट

IMD Alert Severe Cold in MP-CG

Edited By :  
Modified Date: November 18, 2024 / 07:34 AM IST
,
Published Date: November 18, 2024 7:34 am IST

IMD Alert Severe Cold in MP-CG: देशभर में लगभग ठंड ने दस्तक दे रही है। लोग अपने आप को ठंड़ी हवाओं से बचाने के लिए अलाव का सहारा लेने लगे हैं। ऐसे में बात करें छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश की तो यहां मौसम का मिजाज बदला हुआ है। कई जिलों में तापमान में लगातार गिरावट के कारण कड़ाके की ठंड पड़ने लगी है। 

Read More: आज है संकष्टी चतुर्थी.. इन राशियों की किस्मत में आएगा बड़ा बदलाव, नौकरी कर रहे जातकों को मिलेगी खूब तरक्की 

CG Weather Update

छत्तीसगढ़ में ड्राई मौसम के कारण बस्तर संभाग को छोड़कर लगभग सभी जिलों में रात के तापमान में गिरावट आ रही है। यह दौर 5 दिनों तक जारी रहेगा, जिससे अभी और ठंड बढ़ेगी। अंबिकापुर में तापमान में 10 डिग्री की गिरावट आई। छत्तीसगढ़ के सभी संभागों में से सरगुजा संभाग सबसे ठंडा है। यहां के जिलों में रात का तापमान 10 से 14 डिग्री के बीच है। लेकिन, मौसम विभाग का कहना है कि, दिसंबर से ही तेज सर्दी की शुरूआत होगी। वहीं नवंबर के दूसरे व चौथे सप्ताह में पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने से हल्की बारिश हो सकती है।

Read More: Maharashtra-Jharkhand Assembly Elections: महाराष्ट्र और झारखंड में चुनाव प्रचार का आखिरी दिन, जेपी नड्डा, राहुल गांधी समेत ये दिग्गज भरेंगे अंतिम हुंकार 

MP Weather Update

मध्य प्रदेश में भी ठंड बढ़ गई है। भोपाल सहित प्रदेश के अधिकतर जिलों में रात को हल्की धुंध देखने को मिल रही है। वहीं, सुबह कोहरा देखा जा रहा है। पचमढ़ी में पारा 8.6 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, अमरकंटक में 10.5 डिग्री, मंडला में 10.8 डिग्री, शहडोल में 11.4 डिग्री रिकॉर्ड किया गया। बालाघाट, नौगांव, उमरिया, बैतूल, छिंदवाड़ा, रीवा, राजगढ़, रायसेन, टीकमगढ़, खंडवा और खरगोन में तापमान 15 डिग्री सेल्सियस से कम दर्ज किया गया। बात करें राजधानी की तो भोपाल में 13.4 डिग्री, इंदौर में 15.6 डिग्री, ग्वालियर में 15.1 डिग्री, उज्जैन में 14.4 डिग्री और जबलपुर में 14.5 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers