MP CG Weather Latest Update: भोपाल। उत्तर भारतके कई राज्यों में कड़ाके की ठंड जारी है। हालांकि, दिल्ली-एनसीआर में ठंड कम हो गई है। सोमवार को दिन में यहां हल्की गर्मी का एहसास हुआ। IMD से जानकारी मिली है कि, आने वाले दिनों में एक पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय हो रहा है। जिसका प्रभाव उत्तर भारत के कई राज्यों में देखने को मिलने वाला है। मौसम विभाग के अनुसार 22 और 23 जनवरी को दिल्ली, यूपी, हरियाणा, राजस्थान में बारिश हो सकती है। वहीं पहाड़ी इलाकों में बारिश के साथ बर्फबारी होने के भी आसार हैं। ऐसे में बात करें मध्यप्रदेश की तो यहां भी आगामी दो दिनों में बारिश के आसार हैं। वहीं, छत्तीसगढ़ में ठंड का असर धीरे-धीरे कम होने की संभावना है।
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को ग्वालियर, श्योपुर, मुरैना, भिंड, दतिया, निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा है। ग्वालियर-चंबल के हिस्से में हल्की बारिश होने का अनुमान भी है। इंदौर में फिर पारा लुढ़के से ठंड बढ़ने लगी है। बर्फीली हवाओं की वजह से ठंड का तेज असर देखने को मिल रहा है। इंदौर में न्यूनतम तापमान 13 डिग्री और अधिकतम तापमान 25 डिग्री दर्ज किया गया है। यहां आगामी दो दिनों में बारिश के आसार हैं। IMD का कहना है कि, इसके बाद दो दिनों के बाद ठंड और बढ़ेगी। वहीं, कल बुधवार को निवाड़ी, टीकमगढ़, छतरपुर, सतना, मैहर, रीवा, मऊगंज, सीधी और सिंगरौली में कोहरा रहेगा। ग्वालियर, श्योपुर, दतिया, मुरैना, भिंड में हल्की बारिश हो सकती है।
छत्तीसगढ़ में आज न्यूनतम तापमान 15.21 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) के मुताबिक आसमान साफ रहने की संभावना है। अधिकतम तापमान 24.68 सेल्सियस रहने की उम्मीद है। छत्तीसगढ़ में ठंड का असर धीरे-धीरे कम होने की संभावना है। मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार से न्यूनतम तापमान में वृद्धि का दौर शुरू हो सकता है। हालांकि, 23 जनवरी तक ठंड का प्रभाव बना रहेगा। इसके बाद बादलों की आवाजाही शुरू होने से दिन के तापमान में दो डिग्री सेल्सियस तक की गिरावट हो सकती है, जबकि रात में ठंड का असर कम होने की उम्मीद है।
Follow us on your favorite platform: