MP Weather update: भोपाल। मध्यप्रदेश में तापमान में उतार-चढ़ाव बना हुआ है। बादल छाने से तापमान में बदलाव जारी है। कुछ दिनों तक ऐसा ही मौसम बना रहेगा। वहीं प्रदेश के 9 जिलों में मौसम विभाग ने हल्की बारिश और बिजली गिरने की चेतावनी भी जारी की है। अलग–अलग स्थानों पर बने चार वेदर सिस्टम के असर से वातावरण में एक बार फिर नमी बढ़ने लगी है। इसके चलते मध्य प्रदेश के अधिकतर शहरों में बादल छाने लगे हैं। इसके असर से गर्मी से राहत है।
MP Weather update: मौसम विभाग के मुताबिक बीते 24 घंटों के दौरान प्रदेश का मौसम शुष्क रहा। अगले 24 घंटों के लिए मौसम विभाग के अनुसार नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तथा राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा, सिवनी, मंडला, डिंडौरी, छिंदवाड़ा, बालाघाट जिलों में कहीं-कहीं हल्की वर्षा या गरज-चमक के साथ बौछारें पड़ सकती हैं। विभाग ने यलो अलर्ट भी जारी किया है, जिसके मुताबिक नर्मदापुरम संभाग के जिलों में तथा राजगढ़, बुरहानपुर, खंडवा जिलों में कहीं-कहीं वज्रपात की आशंका है।
ये भी पढ़ें- आयुष्मान कार्ड धारकों को बड़ी राहत, आयुष्मान से इलाज रहेगा जारी, हड़ताल हुई खत्म
ये भी पढ़ें- चौकोर पहिए वाली साइकिल देख हैरान हुए लोग, जानिए कैसे चलती है ये साइकिल, देखें वीडियो
IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें