life disrupted in Rajim due to rains for the last 24 hours

CG Weather Update: प्रदेश के इस इलाके में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश, जलभराव से जनजीवन हुआ अस्तव्यस्त

life disrupted in Rajim due to rains for the last 24 hours प्रदेश के इस इलाके में पिछले 24 घंटे से हो रही बारिश, जलभराव से जनजीवन अस्तव्यस्त

Edited By :   Modified Date:  June 26, 2023 / 02:12 PM IST, Published Date : June 26, 2023/2:10 pm IST

राजिम। छत्तीसगढ़ के राजिम में पिछले 24 घंटो से लगातार झमाझम बारिश हो रही है, जिससे लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। सड़क, गली मुहल्ले, शासकीय कार्यालय व घरों में जलभराव हो चुका है। फिंगेश्वर के बीआरसीसी कार्यालय, अस्पताल परिसर व जनपद कार्यालय के सामने भी पानी भर चुका है, जिसने सरकारी व्यवस्थाओं की पोल खोल दी है। साथ ही छोटे नदी नालों में भी जल स्तर बढ़ते जा रहा है। फिंगेश्वर, राजिम, नवापारा, अभनपुर व आरंग सहित कई इलाकों में तेज बारिश हो रही है।

लगातार हो रही बारिश से प्रदेश वासियों को गर्मी से राहत मिल गई है, लेकिन कई ऐसे भी इलाके हैं जहां भारी बारिश से जनजीवन अस्तवयस्त हो गया है।  बारिश का ये सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। प्रदेश के कई इलाको में आने वाले दो तीन दिनों में बारिश होने वाली है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। लोगों को बारिश से बचने के लिए पेड़ों का सहारा नहीं लेने को कहा गया है। तेज आंधी भी चलने की संभावना है। गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है।

Read More: जिला अस्पताल में हाई वोल्टेज ड्रामा.. डिलीवरी के बाद मां ने अपने ही बच्चे को घर ले जाने से किया इंकार 

26 जून को प्रदेश के कोरबा,बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बलौदाबाजार, रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और बस्तर में तेज वर्षा होने का अनुमान है। वहीं 27 जून को रायगढ़ और बलौदाबाजार के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। इन इलाकों में गरज चमक के साथ झमाझम बारिश हो सकती है। वहीं, कोरबा, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, बिलासपुर, कबीरधाम, मुंगेली, जांजगीर चांपा, बलौदाबाजार, रायपुर, राजनांदगांव, दुर्ग, धमतरी, बीजापुर, सुकमा, बस्तर, गरियाबंद में भारी बारिश की चेतावनी रायपुर मौसम विभाग ने जारी की है। IBC24 से नीरज कुमार शर्मा की रिपोर्ट

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें