Chhattisgarh Weather Update

प्रदेश में लगातार तीसरे दिन भी हो रही जोरदार बारिश, जनता को करना पड़ रहा समस्याओं का सामना

Cg Weather Update : प्रदेश में लगातार तीसरे दिन भी बारिश हो रही है। शनिवार सुबह से शुरू हुई बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है।

Edited By :   Modified Date:  June 27, 2023 / 09:52 AM IST, Published Date : June 27, 2023/6:35 am IST

रायपुर : Cg Weather Update : प्रदेश में लगातार तीसरे दिन भी बारिश हो रही है। शनिवार सुबह से शुरू हुई बारिश रुकने का नाम नहीं ले रही है। इस बारिश से प्रदेश वासियों को गर्मी से तो राहत मिली है, लेकिन कई जगहों पर लोगों को समस्याओं का सामना भी करना पड़ रहा है। राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के कई जिलों में तीन दिनों से तेज बारिश हो रही है।

Cg Weather Update : लगातार हो रही बारिश के कारण प्रदेश की कई बड़ी नदियां और नाले उफान पर है। वहीं कई जगहों में सड़कों पर भी पानी भर गया है। इसके चलते लोगों को समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है।

यह भी पढ़ें :  ICC Cricket WorldCup 2023 Venues: सेमीफाइनल मुकाबलों के लिए तय हुए मैदान, इन दो स्टेडियम में भिड़ेंगी टॉप 4 टीमें

मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Cg weather Update : बता दें कि, बारिश का ये सिलसिला अभी थमने वाला नहीं है। प्रदेश के कई इलाको में आने वाले दो तीन दिनों में बारिश होने वाली है। इसके लिए मौसम विभाग ने अलर्ट जारी कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने की अपील की है। लोगों को बारिश से बचने के लिए पेड़ों का सहारा नहीं लेने को कहा गया है। तेज आंधी भी चलने की संभावना है। गरज-चमक के साथ वज्रपात की भी चेतावनी जारी की गई है। 27 जून को प्रदेश के कोरबा,बिलासपुर, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बलौदाबाजार, रायपुर, महासमुंद, गरियाबंद, धमतरी, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही और बस्तर में तेज वर्षा होने का अनुमान है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें