MP Weather Update: कोहरे के आगोश में समाए प्रदेश के कई जिले, आने वाले दिनों में फिर बिगड़ने जा रहा मौसम

MP Weather Upadte मध्य प्रदेश के मौसम पर दिखेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर, कई इलाकों में होगी बारिश, बढ़ेगी ठिठुरन

  •  
  • Publish Date - December 28, 2023 / 03:53 PM IST,
    Updated On - December 28, 2023 / 04:02 PM IST

MP Weather Upadte

MP Weather Upadte: भोपाल। मध्य प्रदेश में इन दिनों मौसम में लगातार बदलाव देखा जा रहा है। सुबह शाम गहरे कोहरे ने डेरा डाल रखा है। तो प्रदेश के कई हिस्सों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है। लेकिन आने वाले दिनों में और भी ज्यादा ठिठुरन बढ़ती जा रही है। एमपी मौसम विभाग के अनुसार इस साल के अंत में एक बार फिर बारिश के आसार है। पश्चिमी विक्षोभ सक्रिय होने जा रहा है जिसके चलते जिसका असर प्रदेश के कई हस्सों में झमाझम के रूप में देखने को मिलेगा।

कई हिस्सों में होगी बारिश

MP Weather Upadte: एमपी मौसम विभाग के अनुसार साल 2023 को अलविदा कहते कहते 30 दिसंबर से 2 जनवरी तक ग्वालियर चंबल संभाग और उज्जैन समेत प्रदेश के कई शहरों में बादल और बारिश का दौर देखा जाएगा। कई जिलों में मौसम साफ और शुष्क देखा जाएगा। कुछ शहरों में घना कोहरा छाया रह सकता है और विजिबिलिटी 50 मीटर से कम जा सकती है।

आने वाले दिनों में कैसा रहेगा मौसम का हाल

MP Weather Upadte: मौसम वैज्ञानिकों के मुताबिक कई जगहों पर घना कोहरा छाया रहेगा। पन्ना, ग्वालियर, दतिया, अशोक नगर, शिवपुरी, रीवा, भिंड, टीकमगढ़, छतरपुर, मुरैना, निवाड़ी, दमोह जैसी जगहों पर घना कोहरा देखने को मिलेगा। आने वाले दिनों में मध्य प्रदेश में बारिश होने की संभावना भी जताई जा रही है। कई स्थान पर ज्यादा बारिश तो कहीं पर बूंदाबांदी देखी जा सकती है।

ये भी पढ़ें- Imarti Devi Fight Loksabha Election!: विधानसभा हारने के बाद लोकसभा चुनाव लड़ने जा रही इमरती देवी! कह दी ऐसी बात

ये भी पढ़ें- Sagar News: “अभी बीजेपी का समय अच्छा चल रहा है इसलिए…” एक बार फिर बीजेपी के वरिष्ठ नेता का छलका दर्द

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें