Weather Update : भारी बारिश से हाहाकार! IMD ने फिर जारी की ये चेतावनी, अलर्ट मोड पर प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम

भारी बारिश से हाहाकार! IMD ने फिर जारी किया ये चेतावनी, IMD Issues Heavy Rain Alert Once Again in Many State of India

  •  
  • Publish Date - July 24, 2024 / 07:41 AM IST,
    Updated On - July 24, 2024 / 07:42 AM IST

नई दिल्लीः IMD Issues Heavy Rain Alert सावन की शुरुआत के साथ ही बादल जमकर बरस रहे हैं। छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश सहित कई जिलों में झमाझम बारिश हो रही है। नदी-नाले उफान पर है। कई जगहों पर बाढ़ और भूस्खलन जैसे हालात बने हुए हैं, लेकिन अभी कई राज्यों में बारिश से राहत नहीं मिलने वाली है। मौसम विभाग ने एक बार फिर कई राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग की चेतवानी के एनडीआरएफ, एसडीआरएफ सहित अन्य बचाव दलों को अलर्ट मोड पर रखा गया है।

Read More : Road Accident: राजधानी में बड़ा हादसा, दो मोटरसाइकिल जबरदस्त की टक्कर, तीन लोगों की दर्दनाक मौत 

IMD Issues Heavy Rain Alert मौसम विभाग ने जिन राज्यों में बुधवार को बहुत भारी बारिश की संभावना जताई है उनमें उत्तराखंड, यूपी, पंजाब, हरियाणा, राजस्थान, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश, ओडिशा व छत्तीसगढ़ शामिल हैं। इसके साथ ही हिमाचल, उत्तराखंड, यूपी और राजस्थान में 26 जुलाई तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है।

Read More : School Closed Latest Update : 2 अगस्त तक बंद रहेंगे सभी स्कूल, आंगनबाड़ियों में भी की गई छुट्टी, इस वजह से लिया गया बड़ा फैसला 

कुछ ऐसा है राष्ट्रीय राजधानी का मौसम

दिल्ली-एनसीआर में उमस भरी गर्मी के बीच बीते दिन हल्की बारिश होने से मौसम सुहावना हो गया है। मौसम विभाग ने 24 जुलाई तक दिल्ली में तेज बारिश की संभावना जताई है। IMD के मुताबिक, इस पूरे हफ्ते दिल्ली का अधिकतम तापमान 34 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 27 से 29 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है।

Read More : David Lammy India Visit: ब्रिटेन के विदेश मंत्री आज से दो दिवसीय भारत दौरे पर, जयशंकर से करेंगे मुलाकात, FTA पर हो सकती है खास चर्चा…

गुजरात में नदियां उफनाईं, 47 सड़कें बंद

बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव मध्य प्रदेश से होते हुए गुजरात की ओर बढ़ रहा है। मौसम विभाग की ओर से राज्य के कुछ इलाकों में 26 जुलाई तक लगातार 4 दिनों तक भारी से अतिवर्षा की भविष्यवाणी की गई है। कच्छ जिले के नखत्राणा तालुका में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं। यहां सड़कों पर नदियों जैसे तेज बहाव से लोगों का जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया है। नखत्राणा की ज्यादातर नदियां उफान पर हैं। नाना अंगिया और बिग अंगिया गांवों के बीच बहने वाली भूखी नदी से दोनों गांवों को जोड़ने वाली पूरी सड़क बह गई है। इसके अलावा जामजोधपुर के सोगाथी बांध में भी दरार आ गई है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp