इन राज्यों के लोगों को मिलेगी गर्मी से राहत, जमकर होगी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Weather Update : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने

  •  
  • Publish Date - May 24, 2023 / 10:33 AM IST,
    Updated On - May 24, 2023 / 10:37 AM IST

नई दिल्ली : Weather Update : राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली समेत उत्तर भारत के कई राज्य भीषण गर्मी से जूझ रहे हैं। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने आज से अगले कुछ दिन गर्मी से राहत मिलने का अनुमान जाहिर किया है। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और हरियाणा सहित उत्तर भारतीय राज्यों में आज और कल भारी बारिश की भविष्यवाणी की है।

यह भी पढ़ें : द केरला स्टोरी का विरोध जारी, शहर में बांटे जा रहे आपत्तीजनक पोस्टर, पर्चे में लिखी ये बात 

मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

Weather Update : मौसम विभाग ने यह भी भविष्यवाणी की है कि पश्चिमी विक्षोभ के निकट आने के कारण उत्तर पश्चिम भारत में गुरुवार तक आंधी, बिजली और ओलावृष्टि हो सकती है। दिल्ली-एनसीआर में तेज हवाओं और हल्की बारिश के साथ धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।

आईएमडी ने कहा कि पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र पर सक्रिय एक पश्चिमी विक्षोभ बुधवार को उत्तर-पश्चिमी मैदानी इलाकों में बारिश, ओलावृष्टि और तेज हवाएं लाएगा। इसके परिणामस्वरूप, गुरुवार तक अधिकतम तापमान कम होकर 36 डिग्री सेल्सियस तक आ जाएगा।

यह भी पढ़ें : गहरी खाई में गिरी यात्रियों से भरी वाहन, 6 लोगों की मौत की खबर 

इन राज्यों में गरज-चमक के साथ होगी बारिश

Weather Update : उत्तर-पश्चिम भारत में 23 मई की शाम से 26 मई तक गरज के साथ बिजली गिरने, बिजली गिरने और कभी-कभार तेज हवाएं चलने की संभावना है, जिसकी अधिकतम तीव्रता 24 और 25 मई को होगी।

उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, और दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 24 से 25 मई के बीच 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : Simple One इलेक्ट्रिक स्कूटर हुआ लॉन्च, फुल चार्ज में चलेगा 212KM, 1 लाख से ज्यादा लोगों ने किया बुक 

इन हिस्सों में होगी ओलावृष्टि

Weather Update : 24 और 25 मई को बिहार के कुछ हिस्सों में भारी बारिश हो सकती है। 24 मई को हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली के कुछ हिस्सों में ओलावृष्टि की भविष्यवाणी की गई है।

आईएमडी के अनुसार, असम, मेघालय, पश्चिम बंगाल, नागालैंड और सिक्किम जैसे पूर्वी राज्यों में भी शुक्रवार तक भारी बारिश हो सकती है। बात करें दक्षिण भारत की तो यहां मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक केरल में बारिश की भविष्यवाणी की है। आईएमडी ने 26 और 27 मई के लिए राज्य के पठानमथिट्टा और इडुक्की जिलों में येलो अलर्ट जारी किया है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें