CG Rain Alert: अगले कुछ घंटे छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट |CG Rain Alert

CG Rain Alert: अगले कुछ घंटे छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट

CG Rain Alert: अगले कुछ घंटे छत्तीसगढ़ के इन इलाकों में गरज-चमक के साथ होगी भारी बारिश, मौसम विभाग ने जारी किया ताजा अपडेट

Edited By :  
Modified Date: July 31, 2024 / 12:48 PM IST
,
Published Date: July 31, 2024 12:48 pm IST

CG Rain Alert: रायपुर। देश के कई इलाकों में इन दिनों झमाझम बारिश हो रही है। कही भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं तो कहीं बाढ़ के कारण जनजीवन अस्त-व्यस्त हो गया है। ऐसे में बात करें छत्तीसगढ़ की तो आज सुबह से ही कई इलाकों में हल्की तो कहीं झमाझम बारिश हो रही है। इसी बीच मौसम विभाग ने ताजा अपडेट जारी किया है।

Read More : Contract Teacher Latest News: संविदा शिक्षकों को बड़ा तोहफा, अब हर महीने आएगी इतनी सैलरी, नियमितों की तरह ही मिलेगी ये सुविधाएं 

मौसम विभाग ने सरगुजा, बिलासपुर, रायपुर, दुर्ग संभाग के कई जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। विभाग ने अगले तीन घंटे में इन इलाकों में गरज चमक के साथ बारिश होने की संभावना जताई है। विभाग के अनुसार भारी बारिश का क्षेत्र मुख्य रूप से दक्षिण छत्तीसगढ़ रहेगा।

Read More : PM Awas Yojana: अब हर गरीब परिवारों का होगा अपना पक्का घर, साय सरकार ने आवास दिलाने का पूरा किया वादा… 

राज्य शासन के राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा बनाए गए राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष द्वारा संकलित जानकारी के मुताबिक एक जून 2024 से अब तक राज्य में 564.2 मिमी औसत वर्षा दर्ज की जा चुकी है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से आज 31 जुलाई सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1361.4 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 225.3 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी है।

Read More : USB Condom Use Benefits: बड़े काम का है ये USB कंडोम, आपकी सुरक्षा के लिए करता है ये काम, फायदे जान आप भी कहेंगे ये कमाल की चीज है 

राज्य स्तरीय बाढ़ नियंत्रण कक्ष से प्राप्त जानकारी के अनुसार एक जून से अब तक सूरजपुर जिले में 347.0 मिमी, बलरामपुर में 515.2 मिमी, जशपुर में 385.0 मिमी, कोरिया में 353.0 मिमी, मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में 374.6 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी। इसी प्रकार, रायपुर जिले में 480.1 मिमी, बलौदाबाजार में 631.7 मिमी, गरियाबंद में 614.5 मिमी, महासमुंद में 432.8 मिमी, धमतरी में 626.7 मिमी, बिलासपुर में 554.0 मिमी, मुंगेली में 561.7 मिमी, रायगढ़ में 452.4 मिमी, सारंगढ़-बिलाईगढ़ में 254.0 मिमी, जांजगीर-चांपा में 509.0 मिमी, सक्ती में 409.8 कोरबा में 676.5 मिमी, गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही में 493.8 मिमी, दुर्ग में 352.9 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गयी।

Read More : UP IPS Transfer: पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, बदले गए कई जिलों के एसपी, 8 IPS अफसरों का ट्रांसफर आदेश जारी 

CG Rain Alert: कबीरधाम जिले में 455.1 मिमी, राजनांदगांव में 639.0 मिमी, मोहला-मानपुर-अंबागढ़चौकी में 758.9 मिमी, खैरागढ़-छुईखदान-गंडई में 424.3 मिमी, बालोद में 722.9 मिमी, बेमेतरा में 344.8 मिमी, बस्तर में 677.2 मिमी, कोण्डागांव में 667.1 मिमी, कांकेर में 862.0 मिमी, नारायणपुर में 750.0 मिमी, दंतेवाड़ा में 871.8 मिमी और सुकमा जिले में 924.2 मिमी औसत वर्षा एक जून से अब तक रिकार्ड की गई।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers