MP weather update

मौसम विभाग ने इन शहरों में जारी किया अति भारी बारिश का अलर्ट, हफ्तेभर जारी रहेगा झमाझम का दौर

MP weather update जल्द एक्टिव होगा नया सिस्टम, छाएंगे बादल, 2 दर्जन से ज्यादा जिलों में बारिश-बिजली का अलर्ट, पढ़े मौसम विभाग का पूर्वानुमान

Edited By :  
Modified Date: July 10, 2023 / 05:08 PM IST
,
Published Date: July 10, 2023 5:08 pm IST

MP weather update: भोपाल। वर्तमान में मानसून के साथ कई वेदर सिस्टम एक्टिव है। राजस्थान के जैसलमेर, शिवपुरी, सीधी होते हुए ट्रफ लाइन गुजर रही है और राजस्थान के ऊपर भी सिस्टम एक्टिव है। इसके अलावा दोनों तरफ से नमी आ रही है और बारिश का दौर जारी है। मध्य प्रदेश के 5 जिलों में आज अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। वही सोमवार को रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, चंबल एवं उज्जैन संभाग के जिलों में वर्षा होने के आसार हैं।

ऐसा रहेगा आपके शहर का मौसम

MP weather update: एमपी मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की अक्षीय रेखा राजस्थान के कुछ जिलों से गुना, सतना होते हुए बंगाल की खाड़ी तक गुजर रही है। बंगाल की खाड़ी और पश्चिमी राजस्थान में चक्रवात बने हुए हैं। इन मौसम प्रणालियों का प्रभाव गुरुवार तक रहेगा। भोपाल में सोमवार को तेज बारिश और इंदौर में हल्की बारिश हो सकती है। मंगलवार को शहर में भारी वर्षा होने की संभावना है। उज्जैन और जबलपुर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ग्वालियर में हल्की बारिश हो सकती है।

12 को एक्टिव होगा नया सिस्टम

MP weather update: एमपी मौसम विभाग के अनुसार, वर्तमान में द्रोणिका मप्र के शिवपुरी सीधी व डालटनगंज से मणिपुर तक जा रही हैं। वहीं एक कम दबाव का क्षेत्र दक्षिण पश्चिम राजस्थान पर बना हुआ यह अगले दो दिन में चक्रवाती घेरे में तब्दील होगा। इसके अलावा एक आफसोर ट्रफ दक्षिण गुजरात से केरल तक जा रहा है। 12 जुलाई से नया सिस्टम एक्टिव हो रहा है, जिससे प्रदेशभर में फिर से तेज बारिश का दौर शुरू होगा। इसके प्रभाव से जबलपुर सहित संभाग के कटनी, मंडला, डिंडौरी, बालाघाट सहित आस-पास के जिलों में वर्षा का सिलसिला जारी रहेगा। इसके असर से प्रदेशभर में पूरे हफ्ते को मध्यम से भारी बारिश हो सकती है।

इन जिलों में बारिश का अलर्ट

MP weather update: एमपी मौसम विभाग के अनुसार, विदिशा, रायसेन, सीहोर, शिवपुरी और श्योपुरकलां में अति भारी बारिश हो सकती है। वही भोपाल, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, झाबुआ, रतलाम, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, नीमच, गुना, अशोकनगर, भिंड, मुरैना, अनूपपुर, शहडोल, डिंडोरी, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, पन्ना, दमोह, सागर और छतरपुर में भारी बारिश हो सकती है। सोमवार को रीवा, शहडोल, जबलपुर, सागर, भोपाल, इंदौर, ग्वालियर, नर्मदापुरम, चंबल एवं उज्जैन संभाग के जिलों में वर्षा होने के आसार हैं। जबलपुर, रायसेन, विदिशा सहित 14 जिलों में भारी वर्षा हो सकती है।

ये भी पढ़ें- मिशन 2023 के लिए भाजपा की रणनीति होगी तैयार, अमित शाह का भोपाल दौरा कल

ये भी पढ़ें- यूरिया की कालाबाजारी कर रहे अफसर? खेती किसानी का सीजन आते ही होने लगी किल्लत

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

 
Flowers