Heavy rain alert in these states

यूपी-बिहार सहित इन राज्यों में भारी बारिश की आशंका, जमकर बरसेंगे बदरा, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Heavy rain alert in these states: दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने वाली है।

Edited By :  
Modified Date: July 6, 2023 / 06:44 PM IST
,
Published Date: July 6, 2023 6:44 pm IST

Heavy rain alert in these states : नई दिल्ली। देश के कई राज्यों में मौसम का कहर देखा जा रहा है। कई शहरों में झमाझम बारिश से लोगों को हाल बेहाल हो गया है। इस बीच मौसम विज्ञान विभाग ने अपने ताजा अपडेट में कहा है कि राजस्थान, हरियाणा और पंजाब में अगले दो दिनों में दक्षिण-पश्चिम मॉनसून के लिए परिस्थिति अनुकूल बनती दिख रही है। IMD ने इस हफ्ते लगभग सभी राज्यों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के मुताबिक, अगले 24 घंटे में बिहार समेत 13 राज्यों में भारी बारिश का अनुमान है।

read more : किसानों को फ्री में मिलेंगे फलदार पौधे, बस करना होगा ये काम 

Heavy rain alert in these states : दक्षिण भारत के राज्यों की बात करें तो अगले दो दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश जारी रहने वाली है। इसके बाद इसमें कमी आएगी। वहीं, छह जुलाई को केरल और तटीय कर्नाटक में भारी बारिश होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार, कोंकण गोवा, मध्य महाराष्ट्र के घाट इलाकों में अगले तीन दिनों तक भारी से बहुत भारी बारिश होगी। गुजरात में अगले पांच दिनों तक मूसलाधार बारिश जारी रहने की संभावना है। उत्तर भारत की बात करें तो पश्चिमी उत्तर प्रदेश के इलाकों में छह जुलाई को बहुत भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।

read more : ‘72 HOORAIN’ की एडवांस बुकिंग हुई शुरू, फिल्म देखने से पहले जान लें ये बात… 

उत्तर पश्चिम भारत के राज्यों में अगले पांच दिनों तक मूसलाधार बारिश जारी रहेगी। इसके अलावा, उत्तराखंड, पूर्वी राजस्थान में भी अगले पांच दिनों तक भारी बारिश जारी रहने वाली है। मध्य भारत की बात करें तो यहां भी अगले दो दिनों तक तेज बरसात होने वाली है। इसके अलावा, छत्तीसगढ़ में छह जुलाई को भारी बारिश की चेतावनी है। अन्य राज्यों की बात करें तो सब हिमालयी पश्चिम बंगाल, सिक्किम, असम, मेघालय, अरुणाचल प्रदेश, नगालैंड, मणिपुर में अगले पांच दिनों तक बहुत भारी बारिश होगी। ओडिशा और बिहार में अगले पांच दिनों तक बारिश होने वाली है। इसके अलावा, गंगीय पश्चिम बंगाल में छह, झारखंड में छह और सात जुलाई को भारी बारिश होगी और फिर उसके बाद इसमें कमी दर्ज की जाएगी।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें