MP Weather update

हो जाएं अलर्ट, एक साथ एक्टिव हुए कई सिस्टम, इन जिलों में भारी बारिश, बिजली-तेज हवा का अलर्ट जारी

MP Weather update एक साथ कई सिस्टम सक्रिय, प्रदेश पर छाया मानसून, 2 दर्जन जिलों में भारी बारिश, बिजली-तेज हवा का अलर्ट

Edited By :   Modified Date:  June 26, 2023 / 04:34 PM IST, Published Date : June 26, 2023/4:34 pm IST

MP Weather update: भोपाल। दक्षिण-पश्चिम मानसून ने इंदौर-जबलपुर समेत पूरे प्रदेश में आ चुका है। आज सोमवार से प्रदेश के अधिकतर जिलों में गरज-चमक के साथ झमाझम बारिश का सिलसिला शुरू होने की संभावना है। अगले 24 घंटे में जबलपुर और ग्वालियर-चंबल संभाग में अधिकांश स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वही छिंदवाड़ा और सिवनी में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। ग्वालियर में 28 जून को मानसून के प्रभाव से भारी वर्षा की संभावना जताई गई है

आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट

MP Weather update: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, आज छिंदवाड़ा, सिवनी और बालाघाट में अति बारिश और भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, नरसिंहपुर और सागर में भारी बारिश की संभावना है, वही बाकी हिस्सों में बूंदाबांदी होने का अनुमान है। सागर, नर्मदापुरम, शहडोल, रीवा, भोपाल, उज्जैन, इंदौर, जबलपुर, ग्वालियर व चंबल संभागों के जिलों में बारिश में भी बारिश के आसार है। वही बालाघाट, डिंडौरी, अनूपपुर, टीकमगढ़, निवाड़ी, अशोकनगर, ग्वालियर, दतिया व सिवनी जिलों में येलो अलर्ट जारी किया गया है।

इन 29 जिलों में बारिश का अलर्ट

MP Weather update: एमपी मौसम विभाग के मुताबिक, भोपाल में 26 से 29 जून तक भारी बारिश होने की संभावना है। भोपाल, विदिशा, रायसेन, सीहोर, राजगढ़, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, मंडला समेत कई जिलों में लगातार तीन से चार दिन भारी बारिश हो सकती है।इसके अलावा 26 से 29 जून के बीच सीहोर, नर्मदापुरम, बैतूल, हरदा, उज्जैन, देवास, शाजापुर, आगर-मालवा, मंदसौर, जबलपुर, नरसिंहपुर, छिंदवाड़ा, सिवनी, मंडला, बालाघाट में भारी बारिश हो सकती है। ढाई से चार इंच तक बारिश होने का अनुमान है।

जानिए क्या कहता है मौसम विभाग

MP Weather update: एमपी मौसम विभाग की मानें तो वर्तमान में एक साथ कई वेदर सिस्टम सक्रिय है। एक तरफ उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी एवं उससे लगे ओडिशा एवं पश्चिम बंगाल पर एक कम दबाव का क्षेत्र बन गया है। चक्रवात बिपरजाय कमजोर पड़ने के बाद हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात के रूप में दक्षिणी उत्तर प्रदेश पर बना हुआ है। पूर्व-पश्चिम ट्रफ उत्तरी पंजाब से ओडिशा के आसपास बने कम दबाव के क्षेत्र तक बना है, जो उत्तर प्रदेश, उत्तर-पश्चिमी मप्र और छत्तीसगढ़ से होकर ओडिशा तक जा रहा है। अरब सागर एवं उससे लगे गुजरात पर हवा के ऊपरी भाग में चक्रवात बना हुआ है।

ये भी पढ़ें- स्कूली छात्रों के लिए खुशखबरी, अभी नहीं खुलेंगे स्कूल, फिर बढ़ी गर्मी की छुट्टियां, इन वजह से लिया गया फैसला

ये भी पढ़ें- अपने बेटे को क्रिकेटर बनाने के लिए पिता का बिक गया था अपना कारोबार, खुद कराते थे घंटो प्रैक्टिस, आज है विस्फोटक ऑलराउंडर

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें