Weather Update: राजधानी में फिर शुरू होगा गर्मी का सितम, वीकेंड पर 44 डिग्री पारा पहुंचने की संभावना |Delhi Weather Update

Weather Update: राजधानी में फिर शुरू होगा गर्मी का सितम, वीकेंड पर 44 डिग्री पारा पहुंचने की संभावना

Weather Update: राजधानी में फिर शुरू होगा गर्मी का सितम, वीकेंड पर 44 डिग्री पारा पहुंचने की संभावना Delhi Weather Update

Edited By :  
Modified Date: June 20, 2024 / 01:32 PM IST
,
Published Date: June 20, 2024 1:31 pm IST

Delhi Weather Update: देश में इन दिनों कुछ स्थानों पर लगातार बारिश हो रही हैं, जिसके बाद लोगों ने राहत की सांस ली है। बात करें देश की राजधानी दिल्ली की तो बीते रात से यहां मौसम काफी सुहावना बना हुआ है। इतना ही नहीं मौसम विभाग ने दिल्ली में 20 और 21 जून को भी धूलभरी आंधी और गरज-चमक के साथ हल्की बारिश की संभावना जताई है। लेकिन, 23 जून से दिल्ली में फिर से हीटवेव का दौर शुरू होने के आसार हैं, जो 26 जून तक जारी रहेगा।

Read more: Frog in Chips Packet: आइसक्रीम में कटी उंगली के बाद अब चिप्स के पैकेट में मिली ये चीज, देखकर उड़े लोगों के होश, दिए गए जांच के आदेश 

दोबारा शुरू होगा लू का प्रकोप 

मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार, 23 जून से राजधानी दिल्ली में लू का प्रकोप दोबारा शुरू हो सकता है। जानकारी मिली है कि पारा फिर से 44 डिग्री तक पहुंच सकता है। IMD का कहना है कि जब तक दिल्ली में मॉनसून की एंट्री नहीं होगी, तब तक लोगों को गर्मी और लू की मार झेलनी पड़ सकती है।

Read more: UP Police ‘चूहा’ पर घोषित किया था 25 हजार रुपए का इनाम, पुलिस की गोली खाकर हुआ लंगड़ा

दिल्ली के इन हिस्सों में आज होगी बारिश

IMD के मुताबिक, आज दिल्ली और इसके आसपास के इलाकों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है, जिसमें उत्तरी दिल्ली, उत्तर-पूर्वी दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली, मध्य-दिल्ली, एनसीआर (लोनी देहात) के कुछ स्थानों और आसपास के इलाकों में हल्की से मध्यम तीव्रता की बारिश होगी और 30-50 किमी/घंटा की रफ्तार से हवाएं चलेंगी। इसके अलावा नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गुरुग्राम, फरीदाबाद, हिंडन एएफ स्टेशन, बहादुरगढ़, गाजियाबाद, इंदिरापुरम, छपरौला, सोनीपत, रोहतक, खरखौदा, बागपत, खेकड़ा, मोदीनगर, पिलखुआ, मानेसर, बल्लभगढ़, सोनीपत, खरखौदा, मट्टनहेल, झज्जर, फरुखनगर, सोहना, पलवल, बड़ौत, बागपत, मेरठ, खेकड़ा, मोदीनगर, किठौर, पिलखुआ, हापुड, गुलावटी, सिकंदराबाद, बुलंदशहर में भी बारिश होने की संभावना  हैं।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 

 
Flowers