Chhattisgarh Weather update

Chhattisgarh Weather: छत्तीसगढ़ के इन जिलों में फिर होगी झमाझम बारिश! मौसम विभाग ने जारी किया यलो अलर्ट

Chhattisgarh Weather update: IMD ने अगले 24 घंटे के दौरान सूबे के गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बालोद, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कांकेर, नारायणपुर जिलों में विभिन्न जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है।

Edited By :   Modified Date:  September 22, 2024 / 04:40 PM IST, Published Date : September 22, 2024/4:40 pm IST

रायपुर : Chhattisgarh Weather: दक्षिण-पश्चिममॉनसून की विदाई का समय हो गया है। इसके साथ छत्तीसगढ़ में एकबार फिर मौसम की बारिश होने वाली है। मौसम विभाग के अनुसार बंगाल की खाड़ी में कम दबाव का क्षेत्र बन सकता है। मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ के विभिन्न हिस्सों में 26 सितंबर तक मौसम के खराब रहने का पूर्वानुमान जारी किया है।

वहीं आगामी 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया गया है। कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का भी अनुमान है।

read more:  बाइडन ने प्रधानमंत्री मोदी की यूक्रेन की ऐतिहासिक यात्रा की सराहना की

Chhattisgarh Weather Update

मौसम विभाग की मानें तो छत्तीसगढ़ के अलग अलग हिस्सों में 26 सितंबर तक मौसम खराब रह सकता है। IMD ने छत्तीसगढ़ के अलग-अलग हिस्सों में 26 सितंबर तक झमाझम बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

IMD ने अगले 24 घंटे के दौरान छत्तीसगढ़ के बस्तर, कोंडागांव, दंतेवाड़ा, सुकमा और बीजापुर जिलों में अलग-अलग स्थानों पर जोरदार बारिश का यलो अलर्ट जारी किया है।

IMD ने अगले 24 घंटे के दौरान सूबे के गरियाबंद, धमतरी, महासमुंद, बालोद, राजनांदगांव, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी, कांकेर, नारायणपुर जिलों में विभिन्न जगहों पर गरज चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश की चेतावनी दी है।

मौसम विभाग ने बिलासपुर, रायगढ़, सारंगगढ़-बिलाइगढ़, सक्ती, मुंगेली, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, बलोदाबाजार और कबीरधाम जिलों में भी कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश का पूर्वानुमान जारी किया है।

read more:  महाराष्ट्र के बीड जिले में कार और ट्रक की टक्कर में चार लोगों की मौत

Chhattisgarh Weather Update मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल

मौसम विभाग की ओर से दी गई जानकारी के अनुसार कल यानि 23 सितंबर के आसपास पश्चिमी राजस्थान और कच्छ के कुछ हिस्सों से दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल हो रही हैं।

इतना ही नहीं मानसूनी ट्रफ राजस्थान, मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और ओडिशा से होकर दक्षिण-पूर्व की ओर बंगाल की खाड़ी के पश्चिम-मध्य तक पहुंच रही है। इसके साथ ही दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन के साथ एक अन्य ट्रफ आंध्र प्रदेश तट से दक्षिण तटीय म्यांमार तक जा रही है।

एक साइक्लोनिक सर्कुलेशन पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी के ऊपर जबकि दूसरा दक्षिण तटीय म्यांमार और आसपास के इलाकों के ऊपर तक फैला हुआ है। इसके पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ने की संभावना है।

इन दो साइक्लोनिक सर्कुलेशन के प्रभाव में 23 सितंबर के आसपास पश्चिम-मध्य बंगाल की खाड़ी और आसपास के इलाकों पर एक कम दबाव का क्षेत्र बनने की संभावना है।

इन मौसमी परिस्थितियों का असर छत्तीसगढ़ समेत कई राज्यों पर पड़ने की संभावना है। जाहिर है मॉनसून की विदाई के साथ देश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो सकती है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers