रायपुर: छत्तीसगढ़ प्रदेश में आज भारी बारिश की चेतावनी है। मौसम विभाग ने सूरजपुर, बलरामपुर में ऑरेंज अलर्ट और सरगुजा, जशपुर, कोरिया, मनेंद्रगढ़- चिरमिरी, रायगढ़, कोरबा में येलो अलर्ट जारी किया है। (chhattisgarh mausam ki jankari video) मौसम विभाग के अनुसार, प्रदेश में 17 सितंबर तक बारिश की गतिविधियां रहेंगी। बिलासपुर में आज शाम तक बारिश की संभावना जताई गई है।
रायपुर में फिलहाल बारिश नहीं
बात करें एक दिन पहले की तो रविवार को प्रदेश में मानसून की एक्टिविटी सामान्य रही। प्रदेश में सबसे ज्यादा बारिश बलरामपुर के कुसमी में हुई। यहां 70 मिलीमीटर बारिश रिकॉर्ड की गई है तो वहीं राजधानी रायपुर समेत प्रदेश के अधिकतर जिलों में मौसम ड्राई ही रहा। रायपुर में भी पिछले कुछ दिनों से बारिश नहीं हुई है। मौसम विभाग के मुताबिक आज जिले में बादल छाए रहेंगे। कहीं-कहीं गरज चमक के साथ हल्की बारिश भी हो सकती है। अधिकतम तापमान 30 और न्यूनतम तापमान 25 डिग्री रहने के आसार हैं।
नदिया उफान पर
प्रदेश उत्तर-पश्चिमी जिले बलरामपुर जिले में लगातार हो रही बारिश से नदियां उफान पर है। कनहर नदी पर बने एनिकट के ऊपर से पानी बह रहा है। 24 घंटे से अधिक समय से जिले में झमाझम बारिश हो रही है। (chhattisgarh mausam ki jankari video) एहतियात के तौर पर पुलिस ने लोगों से नदी में तेज बहाव और उफान की स्थिति में पार नहीं करने की अपील की है। नदी के किनारे पुलिस की टीम गश्त भी लगा रही है। बता दें कि कनहर नदी छत्तीसगढ़ और झारखंड की सीमा पर बहती है।