Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश के इन हिस्सों में लोगों को नहीं मिलेगी अभी बारिश से राहत, अगले तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश, जानें मौसम विभाग का ताजा अपडेट

Chhattisgarh Weather Update: प्रदेश के इन हिस्सों में लोगों को नहीं मिलेगी अभी बारिश से राहत, अगले तीन दिनों तक होगी झमाझम बारिश

  •  
  • Publish Date - August 14, 2024 / 09:17 AM IST,
    Updated On - August 14, 2024 / 09:17 AM IST

रायपुर: Chhattisgarh Weather Update छत्तीसगढ़ में मानसून की रफ्तार अब कमजोर पड़ गई है। बीते कुछ दिना से रायपुर सहित छत्तीसगढ़ के कई क्षेत्रों मं बारिश थम गई है, जिसके चलते तापमान में वृद्धि हुई है। साथ ही उमस से एक बार फिर लोगों के घरों में कुलर चलना शुरू हो गया है। लेकिन अभी भी सरगुजा संभाग में बारिश का दौर जारी है। वहीं मध्य व दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की गतिविधि कम होगी।

Read More: Bilaspur News: मामूली सी बात पर जल्लाद बना शिक्षक, छड़ी टूटने तक की छात्र की पिटाई, पीठ और बांह पर बने गहरे जख्म, जानें वजह 

Chhattisgarh Weather Update मौसम विभाग ने सरगुजा संभाग के कई जिलों के लिए बारिश की संभावना जताई है। ​मौसम विभाग ने कई जिलों में अलग तीन दिनों तक भारी बारिश की चेतावनी जारी की है। विभाग के अनुसार कई जिलों में झमाझम बारिश हो सकती है। साथ ही एक दो ​स्थानों पर हल्की बारिश हो सकती है। मंगलवार को प्रदेश भर में सर्वाधिक वर्षा रामानुजगंज (जिला बलरामपुर) में 4 सेमी हुई। इसके साथ ही कुछ क्षेत्रों में हल्की वर्षा हुई।

Read More: Aaj ka Rashifal: आज इन राशि वालों को रहना होगा सतर्क, भूलकर भी ना करें ये काम, नहीं तो हो सकती है भारी परेशानी 

आपको बता दें कि प्रदेश में एक जून 2024 से अब तक राज्य में 758.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। राज्य के विभिन्न जिलों में 01 जून 2024 से 13 अगस्त 2024 सवेरे तक रिकार्ड की गई वर्षा के अनुसार बीजापुर जिले में सर्वाधिक 1698.3 मिमी और सरगुजा जिले में सबसे कम 381.4 मिमी औसत वर्षा दर्ज की गई है। जबकि प्रदेश की औसत वार्षिक वर्षा 1236 मिलीमीटर है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो