रायपुर: CG Weather Update Today नया साल 2025 का आगमन हो चुका है। जिसके साथ ही देश के कई राज्यों में ठंड अपना कहर बरपा रही है। कही गुलाबी ठंड का कहर देखने को मिल रहा है, तो कहीं कपकपी ठंड से लोग परेशान हैं। रात तो रात अब दिन में भी लोगों को गर्म कपड़े की जरूरत पड़ रही है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां ठंड इस कदर बढ़ गई है कि लोग परेशान हो गए हैं। राजधानी रायपुर समेत सभी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।
CG Weather Update Today इस बीच मौसम में बड़े बदलाव के साथ ठंड में कमी आने की संभावना है। प्रदेश में बीते तीन दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में ओस की बूंद जम रही है। वहीं अब ठंड में कमी आने से लोगों को राहत मिलने वाली हैं। हालांकि इस बीच कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है।
शनिवार को राजधानी रायपुर में बीते दो दिनों के मुकाबले में आज में ठंड में कमी महसूस हुई। वहीं पिछले तीन दिनों से ठंड बढ़ने से दिन में भी गर्म कपड़े नहीं हट रहे थे। इस बीच मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ेगी। हालांकि मौसम शुष्क होने के बावजूद शनिवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। यानी ठंड में हल्की कमी आएगी।