CG Weather Update Today: आज से पलटेगा मौसम, 14 जनवरी तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई जिलों में बारिश की संभावना

CG Weather Update Today: आज से पलटेगा मौसम, 14 जनवरी तक पड़ेगी कड़ाके की ठंड, कई जिलों में बारिश की संभावना

  •  
  • Publish Date - January 12, 2025 / 08:32 AM IST,
    Updated On - January 12, 2025 / 08:47 AM IST

रायपुर: CG Weather Update Today नया साल 2025 का आगमन हो चुका है। जिसके साथ ही देश के कई राज्यों में ठंड अपना कहर बरपा रही है। कही गुलाबी ठंड का कहर देखने को मिल रहा है, ​तो कहीं कपकपी ठंड से लोग परेशान हैं। रात तो रात अब दिन में भी लोगों को गर्म कपड़े की जरूरत पड़ रही है। बात करें छत्तीसगढ़ की तो यहां ठंड इस कदर बढ़ गई है कि लोग परेशान हो गए हैं। राजधानी रायपुर समेत सभी जिलों में कड़ाके की ठंड पड़ रही है।

Read More: National Youth Day 2025 : आखिर स्वामी विवेकानंद की जयंती के दिन ही क्यों मनाया जाता है ‘युवा दिवस’? जानें इस दिन से जुड़ी ये खास बातें 

CG Weather Update Today इस बीच मौसम में बड़े बदलाव के साथ ठंड में कमी आने की संभावना है। प्रदेश में बीते तीन दिनों से कड़ाके की ठंड पड़ रही है। उत्तरी छत्तीसगढ़ में ओस की बूंद जम रही है। वहीं अब ठंड में कमी आने से लोगों को राहत मिलने वाली हैं। हालांकि इस बीच कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार है।

Read More: Jharkhand News: प्रिंसिपल ने 80 छात्राओं के उतरवा दिए शर्ट, कड़कड़ाती ठंड के बीच सिर्फ ब्लेजर पहनकर पहुंचे घर बच्चे, जानिए क्या है पूरा मामला 

न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ेगी

शनिवार को राजधानी रायपुर में बीते दो दिनों के मुकाबले में आज में ठंड में कमी महसूस हुई। वहीं पिछले तीन दिनों से ठंड बढ़ने से दिन में भी गर्म कपड़े नहीं हट रहे थे। इस बीच मौसम विभाग के अनुसार प्रदेश में अगले तीन दिनों में न्यूनतम तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ेगी। हालांकि मौसम शुष्क होने के बावजूद शनिवार को न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। यानी ठंड में हल्की कमी आएगी।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

छत्तीसगढ़ में आज का मौसम कैसा रहेगा?

आज छत्तीसगढ़ में मौसम में हल्की राहत की उम्मीद है। ठंड में कमी आई है और न्यूनतम तापमान 12 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है। हालांकि, अगले तीन दिनों में तापमान 2 से 3 डिग्री तक बढ़ सकता है।

क्या छत्तीसगढ़ में बारिश होने की संभावना है?

हां, मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ के कुछ जिलों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है।

रायपुर में ठंड में कब तक राहत मिलेगी?

रायपुर में ठंड में राहत आने की संभावना है, तापमान में 2 से 3 डिग्री तक वृद्धि होने की संभावना है। इससे ठंड में थोड़ी कमी आएगी।

छत्तीसगढ़ में ओस की बूंदें कब तक जम सकती हैं?

उत्तरी छत्तीसगढ़ में ओस की बूंदों का जमना जारी रह सकता है, खासकर जब तापमान ठंडा रहता है।