Orange and yellow alert issued for rain in Chhattisgarh
रायपुर। छत्तीसगढ़ में दक्षिण पश्चिम मानसून का प्रवेश हो गया है। मानसूनी तंत्र के प्रभाव से आज रायपुर समेत प्रदेश के अनेक स्थानों में भी मानसून ने दस्तक दे दी हैं। मानसूनी तंत्र के प्रभाव से प्रदेश के कुछ क्षेत्रों में आज भारी से अति भारी वर्षा संभावित हैं। वहीं मौसम विभाग ने छत्तीसगढ़ में ऑरेंज और यलो अलर्ट जारी किया है।
छत्तीसगढ़ के इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग से मिली जानकारी के अनुसार बस्तर, बीजापुर, कोंडागांव, गरियाबंद, बिलासपुर, रायगढ़, कोरबा, जांजगीर, रायपुर, बलौदाबाजार, धमतरी, महासमुंद,और बस्तर में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं अगले 72 घंटों के लिए सरगुजा संभाग के सभी जिलों के साथ रायगढ़, कोरबा और जांजगीर में भी भारी बारिश का अलर्ट जारी हुआ है।
Read More: एक ही युवती को दिल दे बैठे दोनों भाई, मिली बेवफाई तो हथौड़े से कुचला छोटे का सिर, फिर…
मध्यप्रदेश में कैसा है मौसम का हाल
मध्यप्रदेश में मानसून की एंट्री हो चुकी है। राजधानी भोपाल समेत प्रदेश के अनेक स्थानों में भी मानसून ने दस्तक दे दी हैं। हालांकि मंडला, शहडोल से पांच दिन देरी से मानसून मध्यप्रदेश पहुंचा है। मौसम विभाग ने अलगे पांच दिनों तक प्रदेश के कुछ स्थानों पर भारी बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग के मुताबिक प्रदेश भर में रेनफॉल एक्टिविटी बढ़ेगी, वहीं पूर्वी और पश्चिमी मध्यप्रदेश में अच्छी बारिश की संभावना जताई जा रही है।