cg weather update hindi | chhattisgarh weather update today

CG Weather Update: छत्तीसगढ़ से विदा हो रहा मानसून, जाते जाते इन जगहों पर गरज चमक के साथ बारिश के आसार

cg weather update : मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज शुक्रवार को मेघ गर्जन की गतिविधि जारी रहेगी। इसके बाद गतिविधि में कमी आने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि छत्तीसगढ़ में आज एक-दो जगह पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है।

Edited By :   Modified Date:  October 11, 2024 / 04:06 PM IST, Published Date : October 11, 2024/4:04 pm IST

रायपुर: CG Weather Update, छत्तीसगढ़ से मानसून विदा हो रहा है। यह जानकारी मौसम विभाग के मौसम विज्ञानी गायत्री वाणी कांचीभोटला ने दी है। अब उम्मीद जताई जा रही है कि बरसात थमने के बाद से अब प्रदेश में कुछ दिनों तक पारा चढ़ेगा उसके बाद ठंड बढ़ेगी।

मौसम विभाग के अनुसार, छत्तीसगढ़ में आज शुक्रवार को मेघ गर्जन की गतिविधि जारी रहेगी। इसके बाद गतिविधि में कमी आने की संभावना है। मौसम एक्सपर्ट का कहना है कि छत्तीसगढ़ में आज एक-दो जगह पर हल्की मध्यम बारिश होने की संभावना है। साथ ही एक-दो जगह पर बिजली गिर सकती है। आगामी दो दिनों तक मौसम ऐसे ही बने रहने की संभावना है।

read more:  Balrampur News: नवरात्रि के शुभ अवसर पर एक साथ पूरे परिवार ने की धर्म वापसी, ईसाई धर्म छोड़कर अपनाया सनातन धर्म 

मौसम विभाग के अनुसार दक्षिण पश्चिम मानसून के वापसी की रेखा 29°N और 84°E, नौतनवा, सुल्तानपुर, पन्ना नर्मदापुरम, खरगांव, नंदूरबार, नवसारी और 20°N और 70°E से होकर गुजर रही है। इसके साथ ही अगले दो-तीन दिनों के दौरान गुजरात, मध्य प्रदेश, उत्तर प्रदेश के कुछ हिस्सों के साथ महाराष्ट्र और बिहार के कुछ हिस्सों में दक्षिण-पश्चिम मानसून की वापसी के लिए परिस्थितियां अनुकूल बनी हैं।

read more:  CG Medical Students News: छत्तीसगढ़ के मेडिकल छात्रों के लिए जरूरी सूचना.. अब पढ़ाई के दौरान नहीं कर पाएंगे निजी प्रेक्टिस, इस वजह से लगी रोक 

read more: Contract Employees News Latest Update today: दिवाली से पहले इन जिलों में कार्यरत संविदा कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का आदेश, दोबारा विभाग में नहीं कर पाएंगे नौकरी, हो गए ब्लैक लिस्ट