रायपुर। Weather Update : देश के कई राज्यों तापमान लगातार बढ़ता जा रहा है। छत्तीसगढ़-मध्यप्रदेश में भी लगातार तापमान में बढ़ोतरी जारी है। उत्तर पश्चिम से आ रही गर्म हवाओं के कारण इन दिनों दोपहर की तपिश बढ़ गई है। राजधानी रायपुर समेत कई जिलों में दोपहर की तेज धूप अब चुभने लगी है। हालांकि शनिवार देर शाम मौसम का मिजाज बदला और रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में ठंडी हवाएं चलने से लोगों को उमस व गर्मी से थोड़ी राहत मिली।
Weather Update : मौसम विभाग की तरफ से जारी ताजा रिपोर्ट के अनुसार आज भी प्रदेश के उत्तरी हिस्सो में बारिश संभावित है। बारिश की वजह से तापमान में उतार चढाव नहीं होगा बल्कि तापमान में वृद्धि का दौर जारी रहेगा। जिसकी वजह से गर्मी में और भी बढ़ोत्तरी दर्ज की जाएगी। प्रदेश भर में सारंगढ़ का तापमान सर्वाधिक 42.0 डिग्री दर्ज किया गया है।
Follow us on your favorite platform: