CG Weather Update and Cold wave hits Chhattisgarh

CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में ठंड की दस्‍तक! कैसा रहेगा अगले सात दिनों का मौसम, IMD ने दी जानकारी

CG Weather Update: आईएमडी रायपुर के मुताबिक आने वाले करीब दो दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों में रात के तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि की संभावना है। हालांकि उत्‍तरी इलाकों में ठंडी का असर रहेगा।

Edited By :  
Modified Date: November 8, 2024 / 06:49 PM IST
,
Published Date: November 8, 2024 6:48 pm IST

CG Weather Update: छत्‍तीसगढ़ में ठंड ने दस्‍तक दे दी है। मौसम विभाग के अनुसार ठंड प्रदेश के उत्‍तरी इलाकों से बढ़ना शुरू हो गई है। वहीं प्रदेश की राजधानी रायपुर में भी हल्की गुलाबी ठंड पड़ने लगी है। वहीं मौसम विभाग ने जानकारी द‍ी है कि अगले पांच दिनों तक मौसम सूखा रहेगा। इसी के चलते दिन और रात के तापमान में कोई बड़े बदलाव की संभावना नहीं है।

Cold wave hits Chhattisgarh आईएमडी रायपुर के मुताबिक आने वाले करीब दो दिनों तक उत्तरी छत्तीसगढ़ के जिलों में रात के तापमान में करीब दो डिग्री सेल्सियस तक वृद्धि की संभावना है। हालांकि उत्‍तरी इलाकों में ठंडी का असर रहेगा। (CG Weather Update) इसके अलावा बाकी इलाकों में दिन और रात के तापमान में बदलाव होने की संभावना ज्‍यादा नहीं है।

वहीं आज यानी शुक्रवार 8 नवंबर 2024 को राजधानी में मौसम साफ रहा है। रायपुर में अधिकतम पारा 32 डिग्री सेल्सियस और रात का पारा 20 डिग्री रिकॉर्ड किया जा सकता है।

read more:  PFC Q2 net profit rises: पीएफसी के मुनाफे में बंपर बढ़ोत्तरी, दूसरी तिमाही में करीब नौ प्रतिशत बढ़कर 7,215 करोड़ रुपये हुआ लाभ

अगले सात दिनों में पड़ेगी ठंड

प्रदेश में ठंडी की दस्‍तक हो गई है। अब रात और दिन के तापमान में अभी एक सप्‍ताह के बाद गिरावट आना शुरू हो जाएगी। करीब एक सप्‍ताह में प्रदेश में अच्‍छी ठंडी पड़ने लगेगी। इसकी शुरुआत 10 नवंबर के बाद से शुरू हो जाएगी। अभी प्रदेश के उत्‍तरी इलाकों में ठंडी का असर शुरू हुआ है। हालांकि सुबह के समय में हल्‍की धुंध छाने लगी है और ठंडी का अहसास भी होने लगा है।

आईएमडी रायपुर के मुताबिक पिछले तीस सालों का तापमान (CG Weather Update) से मिलान करें तो इस बार का तापमान सामान्‍य से ज्‍यादा हैं। प्रदेश के अंबिकापुर में यह पारा सामान्‍य से 3.8 डिग्री और पेंड्रा रोड में 2 डिग्री, रायपुर में 1 डिग्री, जगदलपुर में 1 डिग्री, और दुर्ग में 0.8 डिग्री सेल्सियस ज्‍यादा रिकॉर्ड किया गया। वहीं बिलासपुर में दिन का पारा सामान्‍य से 0.1 डिग्री सेल्सियस कम दर्ज किया गया है।

read more: Facts Check: भारत में वक्फ बोर्ड की संपत्तियां पाकिस्तान के क्षेत्रफल से ज्यादा हैं? जानें क्या है इस दावे का सच 

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers