Weather Update Today

Weather Update Today : मानसून की विदाई के बाद अब होगी ठंड की एंट्री, मौसम विभाग ने बताई तारीख

Weather Update Today : मानसून की विदाई के बाद अब देश के अधिकतर हिस्सों में धीरे-धीरे मौसम साफ होने लगा है।

Edited By :  
Modified Date: October 11, 2023 / 06:49 AM IST
,
Published Date: October 11, 2023 6:49 am IST

नई दिल्ली : Weather Update Today : मानसून की विदाई के बाद अब देश के अधिकतर हिस्सों में धीरे-धीरे मौसम साफ होने लगा है। हालांकि कुछे हिस्सों में पश्चिमी विक्षोभ की वजह से अब भी रुक-रुक कर हल्की-फुल्की बारिश हो रही है। अगर आज के मौसम की बात करें तो मुंबई, चेन्नई और इजरायल में मौसम साफ रहेगा। इस दौरान न्यूनतम तापमान 26 और अधिकतम 34 डिग्री सेल्सियस रहेगा।

यह भी पढ़ें : MP Election 2023: आज से शुरू होगा सीएम का धुआंधार चुनाव प्रचार, बीजेपी प्रत्याशी के समर्थन में होगी सभा… 

दिल्ली एनसीआर में ऐसा रहेगा मौसम

Weather Update Today :  मौसम विभाग के मुताबिक राष्‍ट्रीय राजधानी दिल्‍ली और एनसीआर में आज आसमान साफ रहने की संभावना है। इस दौरान न्‍यूनतम तापमान 23 और अधिकतम 36 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। लखनऊ, पटना, जयपुर, चंडीगढ़ और भोपाल में आज चटख धूप निकलेगी और मौसम क्लियर रहेगा। इन शहरों में अधितम तापमान 35 और न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।

यह भी पढ़ें : Israel Hamas War : इजरायल की बढ़ी मुश्किलें, हमास के बाद दो और देशों ने किया हमला, अब US करेगा मदद 

यूपी में बारिश की उम्मीद नहीं

Weather Update Today :  विभाग के अनुसार यूपी में भी मानसून की विदाई के साथ ही अब बारिश थम गई है। अगर आज 11 अक्टूबर के मौसम की बात की जाए तो लगभग पूरे यूपी में आज मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। इस दौरान कहीं पर भी बादल गरजने या बिजली गिरने के आसार नहीं है। राजधानी लखनऊ समेत प्रदेश के अधिकतर हिस्सों में मौसम साफ रहने की संभावना है।

यह भी पढ़ें : CG Assembly Election 2023: भाजपा ने ट्वीट कर सीएम की ली चुटकी, सोशल मीडिया पर फोटो शेयर कर कही ये बात… 

गुलाबी ठंड इस दिन से देगी दस्तक

Weather Update Today :  मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार यूपी में 12, 13 और 14 अक्टूबर को भी मौसम शुष्क रहने की उम्मीद है। इस दौरान दिन में तेज धूप निकलेगी लेकिन छांव में बैठने पर ठंडक महसूस होगी। इस दौरान कहीं भी बारिश या बादल गरजने की उम्मीद नहीं है। अनुमान जताया जा रहा है कि राज्य में 15 से 20 अक्टूबर के बीच गुलाबी ठंड दस्तक दे सकती है।

यह भी पढ़ें : #SarkarOnIBC24: रायगढ़ विधानसभा सीट पर बेहद दिलचस्प होने जा रहा सियासी मुकाबला! पूर्व आईएएस के सामने फिर ताल ठोकेंगे सिटिंग एमएलए? 

इन राज्यों में आज हो सकती बारिश

Weather Update Today :  प्राइवेट मौसम एजेंसी स्काईमेट वेदर के मुताबिक आज तटीय कर्नाटक, उत्तरी केरल और दक्षिणी आंतरिक कर्नाटक में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है। पूर्वोत्तर भारत, सिक्किम, उप-हिमालयी पश्चिम बंगाल, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु लक्षद्वीप और अंडमान और निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश संभव है। पश्चिमी हिमालय, गोवा और रायलसीमा में हल्की बारिश संभव है।

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

Follow Us

Follow us on your favorite platform:

 
Flowers