IBC24 News : Chhattisgarh News, Madhya Pradesh News, Chhattisgarh News Live , Madhya Pradesh News Live, Chhattisgarh News In Hindi, Madhya Pradesh In Hindi
top news image

शीर्ष

1

Ambikapur Latest Crime News: ‘पैसा दो, रेप का मामला सेटल करो’.. अंबिकापुर में फिरौती मांगने वाली महिला समेत 4 गिरफ्तार, मांगी गई रकम जानकर रह जायेंगे दंग..

पुलिस ने इस मामले में तेजी से कार्रवाई की और आरोपियों को पकड़ने के लिए सूझबूझ से काम लिया। साथ ही, इस साजिश का पर्दाफाश किया और मामले की गहन जांच शुरू की है।

2 hours ago
ibc24 logo

सवाल आपका है

Download App from

top news image

शीर्ष

1

PM National Child Award : छत्तीसगढ़ की बेटी हेमबती नाग को मिला प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार, सीएम साय ने दी बधाई

PM National Child Award : कोंडागांव की बिटिया हेमबती नाग को आज राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु द्वारा प्रधानमंत्री राष्ट्रीय बाल पुरस्कार 2024 से सम्मानित किया गया।

15 mins ago
ibc24 logo

सवाल आपका है

Download App from

ibc live logo
LIVE TV

कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। व्यापारिक सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य अच्छा, प्रेम-संतान बहुत अच्छा व व्यापार बहुत अच्छा।

बचकर पार करें। परिस्थितियां प्रतिकूल हैं। कोई रिस्क न लें। स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार मध्यम है।

आनंददायक जीवन गुजरेगा। नौकरी चाकरी की स्थिति अच्छी होगी। प्रेमी-प्रेमिका की मुलाकात होगी।

शत्रु भी मित्रवत व्यवहार करने की कोशिश करेंगे। स्वास्थ्य मध्यम रहेगा। प्रेम-संतान का साथ होगा।

भावुक होकर कोई निर्णय न लें। महत्वपूर्ण निर्णय अभी रोक कर रखें। प्रेम में तूतू-मैंमैं से बचें।

गृहकलह के संकेत हैं लेकिन भूमि, भवन व वाहन की खरीदारी के पूर्ण योग हैं। स्वास्थ्य अच्छा।

व्यापारिक स्थिति अच्छी होगी। पराक्रम में बढ़ोतरी होगी। अपनों का साथ होगा। स्वास्थ्य, प्रेम व व्यापार अच्छा रहेगा।

धन आगमन होगा। अपनों में वृद्धि होगी। कुटुंबों में वृद्धि होगी। जुआ, सट्टा, लॉटरी में अभी पैसे न लगाएं।

आकर्षण के केंद्र बने रहेंगे। समाज में सराहना होगी। स्वास्थ्य अच्छा, प्रेम-संतान अच्छा व व्यापार अच्छा।

मन परेशान रहेगा। खर्च की अधिकता रहेगी। स्वास्थ्य थोड़ा सा मध्यम। प्रेम-संतान मध्यम। व्यापार अच्छा रहेगा।

आय के नवीन सोर्स बनेंगे। पुराने सोर्स से भी पैसे आएंगे। स्वास्थ्य मध्यम, प्रेम-संतान मध्यम। व्यापार बहुत अच्छा।

कोर्ट-कचहरी में विजय मिलेगी। व्यापारिक सफलता मिलेगी। स्वास्थ्य अच्छा, प्रेम-संतान बहुत अच्छा व व्यापार बहुत अच्छा।