WhatsApp ने पेमेंट सेवा शुरू करने RBI से मांगी अनुमति, देश में 20 करोड़ हैं यूजर्स | Whatsapp allowed permission from RBI to start payment service, 200 million in the country

WhatsApp ने पेमेंट सेवा शुरू करने RBI से मांगी अनुमति, देश में 20 करोड़ हैं यूजर्स

WhatsApp ने पेमेंट सेवा शुरू करने RBI से मांगी अनुमति, देश में 20 करोड़ हैं यूजर्स

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:20 PM IST
,
Published Date: December 7, 2018 11:37 am IST

नई दिल्ली। देश में कुल 20 करोड़ वॉट्सएप यूजर्स के लिए वॉट्सऐप प्रमुख ने पेमेंट सेवा की शुरुआत करने आरबीआई से औपचारिक अनुमति मांगी है।मैसेजिंग ऐप ने करीब दस लाख यूजर्स के साथ पेमेंट सेवा की टेस्टिंग शुरू की थी। हालांकि उसके कई महीने बीत जाने पर भी उसे यह सेवा शुरू करने के लिए उसे नियामक से मंजूरी नहीं मिली है। लोकप्रिय ऐप करीब दो साल से पेमेंट सुविधा की अपनी योजना को लेकर सरकार से संपर्क में है।

पढ़ें- नौसेना करेगा सेलर के 900 पदों पर भर्ती, 10वीं पास के लिए सुनहरा मौका

वहीं उसकी प्रतिद्वंद्वी कंपनी गूगल अपनी भुगतान सेवाओं को आगे बढ़ा चुकी है. वॉट्सऐप वर्तमान में प्रायोगिक आधार पर भुगतान सेवाओं का संचालन कर रही है। कंपनी के प्रमुख क्रिस डेनियल ने अब आरबीआई को पत्र लिखकर देश में सभी यूजर्स को भुगतान सेवा की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए औपचारिक अनुमति देने का आग्रह किया है।

पढ़ें- NHAI करेगा फाइनेंस प्रोफेशनल की भर्ती, बीकॉम पास कर सकते हैं आवेदन

डेनियल ने आरबीआई गवर्नर को संबोधित पत्र में कहा है, ‘मैं आपसे व्हाट्सएप की भीम यूपीआई (यूनिफायड पेमेंट इंटरफेस) पर चलने वाले पेमेंट प्रोडक्ट को सभी भारतीय यूजर्स के लिए तत्काल शुरू करने को लेकर औपचारिक अनुमति देने का आग्रह करता हूं. साथ ही हमें डिजिटल सशक्तिकरण और वित्तीय समावेशन के जरिए भारतीय लोगों के जीवन को बेहतर बनाने वाली उपयोगी एवं सुरक्षित सेवा पेश करने का अवसर दीजिए.’

पांच नवंबर को लिखे गए पत्र में कहा गया है कि वॉट्सऐप के साझीदार बैंकों ने भी औपचारिक अनुमति के लिए पत्र लिखा है। वॉट्सऐप के एक प्रवक्ता ने संपर्क किये जाने पर बताया, ‘आज के समय में भारत में करीब दस लाख लोगों पर वॉट्सऐप भुगतान सेवाओं का परीक्षण किया जा रहा है. लोगों की प्रतिक्रिया बहुत सकारात्मक है और लोग संदेश की तरह सामान्य और सुरक्षित तरीके से रुपये भेजने की सुविधा का लाभ भी ले रहे हैं.’  

 
Flowers