रायपुर। छत्तीसगढ़ सरकार ने जनसंपर्क सचिव व आयुक्त राजेश सुकुमार टोप्पो को उनके पद से हटाते हुए उन्हें मंत्रालय में विशेष सचिव के रुप में पदस्थ किया है। उनकी जगह पी अन्बलगन लेंगे। अन्बलगन अभी पीएची के विशेष सचिव(स्वतंत्र प्रभार) और विपणन संघ के अतिरिक्त प्रभार में हैं।
उन्हें इसके साथ ही विशेष सचिव(स्वतंत्र प्रभार) जनसंपर्क विभाग, आयुक्त जनसंपर्क और छत्तीसगढ़ संवाद के मुख्य कार्यपालन अधिकारी का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है। उल्लेखनीय है कि कांग्रेस ने टोप्पो पर चुनाव को प्रभावित करने की शिकायत मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी से की थी। उनके खिलाफ एक स्टिंग ऑपरेशन भी सामने आया था जिसमें कथित तौर पर कांग्रेस के नेताओं की सीडी बनाने का जिक्र था।
यह भी पढ़ें : पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी के परमिशन से ही प्रवेश कर पाएगी सीबीआई
आदेश जारी होने के बाद टोप्पो ने एक संदेश में मीडिया सहित अपने शुभचिंतकों के प्रति आभार जताया है। उन्होंने अपने कार्यकाल से संतोष जताते हुए कहा कि वे तीन साल इस पद पर रहे और अपने कार्य से संतुष्ट हैं। उन्होंने कहा कि जैसे-जैसे मैं अपने जीवन और करियर में आगे बढ़ता रहूंगा, मैं इन तीन वर्षों को अपने पेशेवर जीवन की सबसे पूर्ण और संतोषजनक मानता हूं। उन्होंने रॉबर्ट फ्रॉस्ट की कविता का उल्लेख करते हुए कहा कि वे आगे बढ़ते रहेंगे।