छत्तीसगढ़ में मतगणना के लिए तैयारियां शुरु, जिला मुख्यालयों में दी जाएगी ट्रेनिंग | Preparations started for Vote counting in Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ में मतगणना के लिए तैयारियां शुरु, जिला मुख्यालयों में दी जाएगी ट्रेनिंग

छत्तीसगढ़ में मतगणना के लिए तैयारियां शुरु, जिला मुख्यालयों में दी जाएगी ट्रेनिंग

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:40 PM IST
,
Published Date: November 28, 2018 11:00 am IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना की तैयारियां शुरू हो गई हैं। प्रत्येक जिला मुख्यालय में 11 दिसंबर को होने वाली मतगणना के लिए रिटर्निंग आफिसर, सहायक रिटर्निंग आफिसर, मतगणना सहायक रिटर्निंग आफिसर, प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र के मास्टर ट्रेनर तथा उप जिला निर्वाचन पदाधिकारियों को प्रशिक्षण दिया जा रहा है।

प्रशिक्षण के दौरान ईवीएम और वीवीपैट खोले जाने, गणना अभिकर्ता की नियुक्ति, अंतिम परिणाम पत्र, निर्वाचन का प्रमाण पत्र जारी करने जैसे महत्वपूर्ण बिन्दुओं की जानकारी दी जाएगी। साथ ही मतगणना के दौरान छोटी-छोटी सावधानियों के बारे में भी बताया जाएगा। नौ दिनों तक चलने वाले प्रशिक्षण के तहत 29 नवंबर को रायपुर में प्रशिक्षण आयोजित है जिसमें रायपुर, गरियाबंद और बलौदाबाजार के अधिकारी शामिल होंगे।

यह भी पढ़ें : ईवीएम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, तीसरे घेरे में घुसने की कोशिश पर गोली मारने के आदेश 

जिला स्तर के अधिकारियों के प्रशिक्षण के बाद 8 और 9 दिसंबर को मतगणना पर्यवेक्षक, मतगणना सहायक, माइक्रो आब्जर्वर, कंट्रोल यूनिट के परिवहन अधिकारी एवं मतगणना कार्य में लगे सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को प्रशिक्षित किया जाएगा। इसके बाद इन्हीं अधिकारियों तथा कर्मचारियों का द्वितीय प्रशिक्षण 10 दिसंबर को आब्जर्वर की मौजूदगी में आयोजित किया जाएगा। एक दिवसीय प्रशिक्षण की शुरूआत 24 नवंबर को राजनांदगाँव से हुई थी।

 
Flowers