मोदी का राहुल पर पलटवार- मैं दावा नहीं कर सकता कि हिंदुत्व का मुझे पूरा ज्ञान, नामदार कर सकते हैं | PM Narendra Modi Atattcked on Rahul Gandhi

मोदी का राहुल पर पलटवार- मैं दावा नहीं कर सकता कि हिंदुत्व का मुझे पूरा ज्ञान, नामदार कर सकते हैं

मोदी का राहुल पर पलटवार- मैं दावा नहीं कर सकता कि हिंदुत्व का मुझे पूरा ज्ञान, नामदार कर सकते हैं

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:32 PM IST
,
Published Date: December 3, 2018 12:50 pm IST

जोधपुर। राजस्थान विधानसभा चुनाव के लिए बीजेपी प्रत्याशियों का प्रचार करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को पलटवार करते हुए कांग़्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को हिंदुत्व के मुद्दे पर जवाब दिया। उन्होंने कहा, ‘ऐसा तो ऋषि-मुनियों ने भी कभी दावा नहीं किया कि उनको हिंदू और हिंदुत्व का पूरा ज्ञान है। ये तो इतना विशाल है कि इस पूरे ज्ञान को समेटना इंसान के बस की बात नहीं है’। मोदी ने कहा कि इस ज्ञान का भंडार मेरे पास है, मैं ऐसा दावा कभी नहीं कर सकता। नामदार कर सकते हैं।

एक चुनावी रैली को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हिंदुत्व हिमालय से ऊंचा और समुद्र से भी गहरा है। इसे समझना आसान नहीं है। अगर आप इतने ज्ञानी हैं, तो बताएं कि आपकी जब माताजी दिल्ली में सरकार चलाती थीं, तब यूपीए सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में लिखित में कहा था कि भगवान राम का कोई ऐतिहासिक प्रमाण नहीं है। उन्होंने राहुल गांधी से सवाल पूछा कि क्या आप इससे सहमत हैं?

अपने संबोधन के दौरान पीएम मोदी ने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का भी उल्लेख किया। उन्होंने कहा कि मैं हिंदुत्व के ज्ञानी से पूछना चाहता हूं कि जब सरदार पटेल ने सोमनाथ मंदिर के पुनर्निर्माण का संकल्प लिया था, तब देश के पहले प्रधानमंत्री ने सोमनाथ मंदिर के संबंध में क्या रूख अपनाया था, ये पूरा देश जानता है। आप हमें हिंदुत्व सिखाने आए थे। उन्होंने कहा कि मोदी को हिंदुत्व का ज्ञान है या नहीं, राजस्थान इस मुद्दे पर वोट करेगा? इस बार भी कांग्रेस के झूठ को, मूर्खतापूर्ण तर्क को राजस्थान स्वीकार करने वाला नहीं है।

यह भी पढ़ें : मप्र में 532 उम्मीदवारों ने समय पर नहीं दिया खर्च का लेखा-जोखा, आचार संहिता के दौरान 70 करोड़ की संपत्ति जब्त 

बता दें कि राहुल ने हाल ही में उदयपुर में संवाद कार्यक्रम में कहा था कि हिंदुत्व का सार क्या है? गीता में क्या कहा गया है? इसका ज्ञान हर किसी को है, हर जगह ज्ञान फैला हुआ है। हर जीवित वस्तु के अंदर ज्ञान है। हमारे पीएम कहते हैं कि वे हिंदू हैं, लेकिन वे हिंदुत्व की नींव को नहीं समझते। वे किस तरह के हिंदू हैं? उन्हें लगता है कि संसार का सारा ज्ञान उन्हीं के दिमाग से निकलता है।