जम्मू-कश्मीर, पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 2 आतंकी | Encounter In Jammu-Kashmir

जम्मू-कश्मीर, पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 2 आतंकी

जम्मू-कश्मीर, पुलवामा मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने मार गिराए 2 आतंकी

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 07:56 PM IST
,
Published Date: November 10, 2018 7:54 am IST

श्रीनगर। सुरक्षाबलों को जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले में शनिवार को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलवामा जिले तिकून में हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने 2 आतंकी मार गिराए हैं। इससे पहले शुक्रवार शाम भी पुलवामा के ही त्राल में सुरक्षाबलों ने एक जैश आतंकी को ढेर किया था। इलाके में घेराबंदी कर सर्च ऑपरेशन जारी है।

बताया जा रहा है कि सुरक्षाबलों ने शनिवार सुबह दक्षिण कश्मीर के तिकून गांव में आतंकियों के छिपे होने की सूचना मिलने के बाद घेराबंदी ऑपरेशन शुरु किया। दोनों ओर से फायरिंग शुरू होने के बाद मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया। मारे गए आतंकियों के पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद भी किया गया है।

यह भी पढ़ें : टाटा स्टील कंपनी के बर्खास्त कर्मचारी ने सीनियर मैनेजर को मारी गोली 

बता दें, शुक्रवार को सुरक्षाबलों द्वारा त्राल इलाके में सर्च ऑपरेशन के दौरान आतंकवादियों द्वारा गोलीबारी करने पर मुठभेड़ में जैश-ए-मोहम्मद का एक आतंकवादी मारा गया था। पुलिस ने बताया कि इस मुठभेड़ में राष्ट्रीय राइफल्स और पुलिस के स्पेशल ऑपरेशंस ग्रुप (एसओजी) और सीआरपीएफ शामिल थे।