विरोध के बाद चुनाव आयोग ने मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पद से हटाया | EC removed Mizoram Chief Electoral Officer

विरोध के बाद चुनाव आयोग ने मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पद से हटाया

विरोध के बाद चुनाव आयोग ने मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पद से हटाया

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:16 PM IST
,
Published Date: November 11, 2018 11:23 am IST

नई दिल्ली। चुनाव आयोग ने मिजोरम के मुख्य निर्वाचन अधिकारी (सीईओ) को उनके पद से हटा दिया है। उनकी जगह किसी और को तैनात किया जाएगा। राज्य में होने जा रहे विधानसभा चुनाव से पहले कई राजनीतिक दलों ने सीईओ एसबी शशांक पर मिजोरम विरोधी होने और राज्य में दशकों तक शांतिपूर्ण चुनाव कराने के रिकॉर्ड को बिगाड़ने का आरोप लगाया था।

बता दें कि ऐसा पहली बार हुआ है कि राजनीतिक दलों ने किसी सीईओ की इस तरह खुलकर आलोचना की है। राजनीतिक दलों ने शशांक पर 28 नवंबर को होने वाले राज्य विधानसभा चुनाव में मतदान करने के लिए त्रिपुरा के राहत शिविरों में रह रहे ब्रू समुदाय के मतदाताओं को गलत ढंग से सुविधा देने की कोशिश करने का आरोप लगाया।

यह भी पढ़ें : आरएसएस से जुड़ी बात को वचन पत्र में शामिल करने पर बीजेपी ने किया कांग्रेस पर हमला, प्रियंका चतुर्वेदी ने किया पलटवार 

राजनीतिक दलों और नागरिक समूहों के भारी विरोध को देखते हुए निर्वाचन आयोग ने शशांक की जगह किसी अन्य अधिकारी को पदस्थ किए जाने के फैसले की घोषणा की। राज्य में कई प्रमुख राजनीतिक दलों ने सुझाव दिया है कि त्रिपुरा के राहत शिविरों में 11,232 ब्रू मतदाताओं को अपने गांवों में लौट आना चाहिए और खुद को मतदाता सूची में नामांकित कराने के बाद उन्हें अपना वोट डालना चाहिए।

 
Flowers