कांग्रेसियों को मतगणना में गड़बड़ी की आशंका, बुलाई काउंटिंग में बैठने वाले एजेंट्स की बैठक | Congress fear apprehension of muddle in vote counting

कांग्रेसियों को मतगणना में गड़बड़ी की आशंका, बुलाई काउंटिंग में बैठने वाले एजेंट्स की बैठक

कांग्रेसियों को मतगणना में गड़बड़ी की आशंका, बुलाई काउंटिंग में बैठने वाले एजेंट्स की बैठक

:   Modified Date:  November 29, 2022 / 08:23 PM IST, Published Date : November 26, 2018/2:26 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में कांग्रेसियों को राज्य विधानसभा चुनाव की मतगणना में गड़बड़ी की आशंका है। उनका कहना है कि बीजेपी राज्य में चौथी बार सरकार बनाने के लिए कुछ भी कर सकती है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता रमेश वर्ल्यानी ने आशंका जाहिर करते हुए कहा कि काउंटिंग के दौरान बीजेपी निर्दलीय प्रत्याशियों और मतगणना अफसरों के साथ मिलकर कोई खेल खेल सकते हैं।

इसे देखते हुए कांग्रेस ने काउंटिंग में बैठने वाले एजेंटों की बैठक बुलाई है। इस बैठक में वोटों की गिनती के दौरान अलर्ट रहने और किन किन बातों का ध्यान रखना है इसकी जानकारी दी जाएगी। कांग्रेसियों ने कुछ जिला निर्वाचन अधिकारियों पर बैक डेट पर कर्मचारियों को डाक मतपत्र देकर अपने पक्ष में वोटिंग करवाने की भी आशंका जाहिर की है और इसकी शिकायत राज्य निर्वाचन आयोग से की है।

यह भी पढ़ें : उपराष्ट्रपति ने रखी करतारपुर साहिब कॉरिडोर की नींव, कैप्टन अमरिंदर ने पाकिस्तान के आर्मी चीफ को दी चेतावनी 

वहीं नेता प्रतिपक्ष टीएस सिंहदेव ने इस तरह की किसी भी गड़बड़ी से इनकार किया है। बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस अभी से हार का बहाना ढूंढ रही है। बता दें कि छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए मतगणना 11 दिसंबर को होगी।