ईवीएम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, तीसरे घेरे में घुसने की कोशिश पर गोली मारने के आदेश | cg Assembly Elections 2018:

ईवीएम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, तीसरे घेरे में घुसने की कोशिश पर गोली मारने के आदेश

ईवीएम की त्रिस्तरीय सुरक्षा व्यवस्था, तीसरे घेरे में घुसने की कोशिश पर गोली मारने के आदेश

Edited By :  
Modified Date: November 29, 2022 / 08:04 PM IST
,
Published Date: November 27, 2018 12:09 pm IST

रायपुर। छत्तीसगढ़ में विधानसभा चुनाव के लिए वोटिंग पूरी हो गई है। अब ईवीएम की सुरक्षा को लेकर सवाल उठ रहे हैं। इस बीच हमने ईवीएम के सुरक्षा इंतजाम की जानकारी ली।  सुरक्षा अधिकारी डी. मालाकर ने बताया कि ईवीएम  की सुरक्षा के लिए तीन लेयर बनाए गए हैं।  200 सुरक्षाकर्मी 24 घंटे पहरा दे रहे हैं। 

ये भी पढ़ें –जम्मू-कश्मीर, मुठभेड़ में मारे गए 3 आतंकवादी, इस साल अब तक 226 आतंकी ढेर

ज्ञात हो कि यह सुरक्षाकर्मी एलएमजी, एके47 के साथ अन्य आधुनिक हथियारों से लैस  है। पहले लेयर में जो सुरक्षाकर्मी हैं वो स्ट्रांग रुम से 100 मीटर की दूरी से पहरा दे रहे हैं। दूसरे लेयर में दरवाजे और भवन की सुरक्षा के जवान तैनात किए गए हैं। पहले से दूसरे लेयर के बीच में अधिकृत अधिकारी और राजनीतिक दलों के लोग ईवीएम  मशीन की स्थिति देखने के लिए लगाए गए  प्रोजेक्टर तक जा सकते हैं। 

ये भी पढ़ें-17 राइस मिलर्स को पर्यावरण विभाग का नोटिस, उत्पादन बंद करने के निर्देश

जबकि तीसरे और अंतिम सुरक्षा घेरे के अंदर जाने की इज़ाजत किसी की नहीं है। सुरक्षा अधिकारी डी. मालाकर ने बताया कि अंतिम लेयर के भीतर कोई नहीं जा सकता। अगर अंदर घुसने की कोशिश करता है तो उसे गोली मारने के आदेश हैं। बता दें कि रायपुर जिले की ईवीएम मशीन  सेजबहार स्थित इंजिनियरिंग काॅलेज में रखी गई हैं। जिनकी गणना 11 दिसंबर को होनी है।

 
Flowers