रायपुर।छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पंडरी कपड़ा मार्केट स्थित निजी बैंक से हैकर्स ने 2.47 करोड़ पैसे ट्रांसफर कर लिए। पूरे पैसे चार राज्यों के 10 अलग-अलग बैंकों के 26 खातों में भेजा गया। सूचना पर रायपुर क्राइम ब्रांच और साइबर यूनिट की टीम ने उन का पता लगा लिया जिसमें हैकर्स ने रकम ट्रांसफर की थी। साथ ही उन बैंकों को खुलवाकर छुट्टी के दिन दो करोड़ 22 लाख रुपये होल्ड करवा लिया।
ये भी पढ़ें –अमित शााह जारी करेंगे बीजेपी का संकल्प पत्र, गरियाबंद और राजनांदगांव में करेंगे रोड शो और सभाएं
एसएसपी अमरेश मिश्रा ने बताया कि दीपावली और भाई दूज का अवकाश होने का फायदा अज्ञात हैकर्स ने उठाया। सिविल लाइन स्थित यश बैंक के दो खातों में व्यावसायिक सहकारी बैंक पंडरी शाखा के कुल 440.53 लाख रुपये जमा थे। सात व आठ नवंबर को बैंक में चेक क्लीयरिंग का काम चल रहा था। गुरुवार सुबह जब बैंक अधिकारियों ने यश बैंक के खाते में बैलेंस का मिलान किया तो उनके होश उड़ गए, क्योंकि खाते से 2.47 करोड़ रुपए नेट बैंकिंग के जरिये अलग-अलग बैंकों के 26 खातों में ट्रांसफर किए गए थे। व्यावसायिक सहकारी बैंक के सीईओ महेश राठी ने इसकी सूचना पुलिस को दी तो पुलिस की साइबर यूनिट ने हैकर्स को ट्रेस कर दिल्ली, मुंबई और राजस्थान के अलग-अलग बैंकों के खाते में पैसा ट्रांसफर होने का पता लगाया। हैकर्स की तलाश में पुलिस की टीमें कई राज्यों में रवाना की गई है।
वेब डेस्क IBC24