नई दिल्ली। प्रशासनिक अधिकारियों का राजनीति में प्रवेश का सिलसिला जारी है। ओडिशा कैडर की सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी अपराजिता सारंगी ने भाजपा का हाथ थाम लिया है। अपराजिता ने हाल ही में स्वैच्छिक सेवानिवृत्त ली थी। अमित शाह और केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान की मौजूदगी में उन्होंने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की है। भाजपा की टिकट से अपराजिता 2019 में लोकसभा चुनाव लड़ सकती हैं। अपराजिता 2013 तक केंद्र में प्रतिनियुक्ति पर थीं और ग्रामीण विकास मंत्रालय में संयुक्त सचिव (मनरेगा) के पद पर तैनात थीं।
पढ़ें- भोपाल में पोलिंग पार्टियां रवाना, बालाघाट के तीन सीटों पर 7 बजे से वोटिंग, ड्रोन से रहेगी चप्पे-च…
भाजपा में शामिल होने के बाद सारंगी बयान दिया है कि बड़े स्तर पर ओडिशा के लोगों के लिए काम करने के लिए राजनीति ही सबसे बड़ा जरिया है। जिसेस में यहां की जरुरतमंद लोगों के लिए बेहतर काम कर सकती हूं। आपको बतादे इससे पहले छत्तीसगढ़ के युवा आईएएस अफसर और रायपुर के कलेक्टर ओपी चौधरी ने पद से इस्तीफा देकर भाजपा का दामन थामा है। ओपी चौधरी रायगढ़ के खरसिया सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।