Reported By: Dharam Goutam
,Jabalpur News/Image Source: IBC24
जबलपुर: Jabalpur News: मध्यप्रदेश के सबसे बड़े फ्लाईओवर पर युवकों की खतरनाक स्टंटबाज़ी का वीडियो वायरल हो रहा है। यह फ्लाईओवर महज दो दिन पहले ही 23 अगस्त को केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी द्वारा लोकार्पित किया गया था। लेकिन इसके उद्घाटन के कुछ ही समय बाद कुछ युवकों ने इस पर स्टंट कर न केवल अपनी जान जोखिम में डाली बल्कि यातायात नियमों की भी जमकर धज्जियां उड़ाईं।
Read More : ‘गणेश चतुर्थी पर बंद हो मांस और मदिरा की दुकानें,’ बीजेपी विधायक ने अपनी ही सरकार से की ये बड़ी मांग
Jabalpur News: वायरल वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्लैक रंग की एक SUV कार में सवार युवक खुलेआम स्टंट कर रहे हैं। कुछ युवक कार के दरवाज़ों पर लटके हुए हैं, तो कुछ कार की छत पर बैठकर वीडियो शूट करवा रहे हैं। इस खतरनाक करतब को फ्लाईओवर के बीचोबीच अंजाम दिया गया जिससे न केवल उनका जीवन संकट में पड़ा, बल्कि अन्य राहगीरों की सुरक्षा भी खतरे में पड़ गई।
Read More : मुक्तिधाम में मृत युवक की खोपड़ी से तंत्र-मंत्र, शराब-नींबू और चावल मिले, परिजनों ने कह दी ये बड़ी बात
Jabalpur News: वीडियो वायरल होने के बाद यातायात पुलिस ने मामले को गंभीरता से लिया है और SUV की पहचान कर युवकों के खिलाफ कार्रवाई की तैयारी शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि संबंधित धाराओं में जल्द ही मामला दर्ज किया जाएगा। बता दें कि यह फ्लाईओवर मध्यप्रदेश का अब तक का सबसे बड़ा फ्लाईओवर है जिसे जनता की सुविधा और यातायात दबाव को कम करने के उद्देश्य से तैयार किया गया है। लेकिन युवाओं द्वारा इस तरह के स्टंट फ्लाईओवर के उद्देश्य और सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े कर रहे हैं।