Young man reached High Court to get married girlfriend: अहमदाबाद। गुजरात हाईकोर्ट में एक अजीबो गरीब मामला सामने आया है, इसमें गर्लफ्रेंड की कस्टडी के लिए याचिका दाखिल करने वाले एक शख्स पर कोर्ट ने 5 हजार रुपये का जुर्माना लगा दिया। वो शादीशुदा गर्लफ्रेंड की कस्टडी मांग रहा था। इसी को लेकर गुजरात हाईकोर्ट में याचिका दायर की थी। सबूत के तौर पर उसने कोर्ट में दोनों के बीच हुए लिव इन एग्रीमेंट को पेश किया था।
गौरतलब है कि गुजरात के बनासकांठा जिले के रहने वाले शख्स ने हाईकोर्ट में एक याचिका दायर की, इस याचिका में उसने कहा कि वो अपनी प्रेमिका की कस्टडी चाहता है, ताकि उसके साथ अपने रिश्तों को कायम रख सके। उसने यह भी कहाकहा कि उसकी गर्लफ्रेंड ने अपनी मर्जी के बिना शादी की है। शादी के बाद वो लंबे वक्त तक पति के साथ भी नहीं रही। उसने अपने पति और ससुराल को भी छोड़ दिया। इसके बाद वो उसके साथ रहने लगी, इसी दरम्यान दोनों के बीच लिव-इन एग्रीमेंट हुआ था।
इस मामले की सुनवाई के बाद गुजरात हाईकोर्ट ने कहा कि महिला ने अपने पति से तलाक नहीं लिया है, लिहाजा, लिव-इन रिलेशनशिप एग्रीमेंट के आधार पर पिटीशन दायर करने का कोई हक नहीं। हाईकोर्ट ने याचिका को दायर करने वाले के खिलाफ 5 हजार रुपये का जुर्माना भी लगा दिया।