Army Recruitment for Russian Bride: इन दिनों कई एजेंट सक्रिय हैं जो युवाओं को बेहतर नौकरी और शानदार जिंदगी का सपना दिखा कर उन्हें रूसी सेना में भर्ती करा देते हैं। इसके बाद उन लोगों की जिंदगी बदतर हो जा रही है। बता दें कि इस तरह का रैकेट देशभर में खूब फलफूल रहा है। जहां आम लोग अपनी जिंदगी के लिए अब भीख मांग रहे हैं।
इस बात की जानकारी हरियाणा निवासी दो भाइयों मुकेश और सनी ने पुलिस को दी है। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, दोनों भाइयों ने पुलिस को बताया है कि उनके जैसे लगभग 200 युवकों को किसी न किसी तरीके से फांसकर रूस ले जाया गया। इनमें से कई युवकों को यूक्रेन ले जाकर सेना में जबरन भर्ती कर दिया गया।
फंसे लोगों में दोनों युवकों ने बताया कि यूक्रेन में एक वकील ने उनकी मदद की जिससे वे भारत पहुंच सके। कहा कि युवकों को जाल में फंसाने के लिए रशियन एजेंट कई तरह का लालच देते हैं। इसमें अच्छी नौकरी, शानदार जीवन और रशियन बीवी तक का झांसा दिया जाता है। कहा कि कई लोगों को एजेंटों ने अपनी ओर से रूस के पासपोर्ट उपलब्ध कराए गए हैं। मुकेश और सनी ने बताया कि उनको जर्मनी में नौकरी का वादा कर बैंकॉक ले जाया गया। वहां से रूस भेजा गया और फिर सेना में नौकरी की बात कहकर यूक्रेन ले जाया गया। कहा कि ऐसे एजेंट रूस से लेकर भारत तक में सक्रिय हैं।
Army Recruitment for Russian Bride: वहीं दोनों भाइयों ने आगे की जानकारी देते हुए बताया कि सेना में भर्ती होने से इनकार करने पर उनको रूस की जेल में डाल दिया गया। जेल में रशियन कैदियों के बीच उनका जीना दुभर हो गया। उनके भारत लौटने की आस समाप्त होने लगी थी। इसी बीच एक ईमानदार रूसी वकील ने उनकी परेशानी सुनी और उनकी मदद की। रूसी वकील की मदद से वे भारत पहुंच सके। दोनों भाइयों ने बताया कि पंजाब और पाकिस्तान में रहने वाले कई लोग आज भी रूस की जेल में बंद हैं।