नमन तुझे है आज की नारी,
अब तू नहीं रही बेचारी,
कर सकती तू सारे काम,
आज की नारी तुझे सलाम।
क्यों कहती है दुनिया कि नारी कमजोर हैं,
आज भी नारी के हाथों में घर चलाने की डोर हैं।
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
नारी के दिल में होती है अनगिनत ताक़तें,
जो वो समझे नहीं, वो है मूर्ख जहां।
महिला का दिल है भावुक, उसमें है प्रेम की लागन,
समझो इसे अच्छे से, ये नारी है कमाल की मिसाल।
हैप्पी विमेंस डे
दिन की रोशनी ख्वाबों को बनाने में गुजर गई,
रात की नींद बच्चे को सुलाने में गुजर गई,
जिस घर में मेरे नाम की तख्ती भी नहीं,
सारी उम्र उस घर को सजाने में गुजर गई।
महिला दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं।
तुम हमेशा मेरे लिए एक सहारा रही हो।
तुमने हमेशा मेरा साथ दिया है, चाहे वो
मेरे अच्छे दिन हों या बुरे दिन।
तुमने मुझे हमेशा प्रेरित किया है और
मुझे बेहतर इंसान बनने में मदद की है।
Happy Women’s Day!