मलेशिया। शादीशुदा महिलाओं ने एक शख्स के खिलाफ साइबर सेल में कंप्लेन दर्ज करवाई है। शादीशुदा महिलाओं की शिकायत है कि यह शख्स जानते हुए भी कि वह शादीशुदा हैं, उन्हें बार-बार गर्लफ्रेंड बनने का प्रपोजल भेजता है और प्रेमिका बनने के लिए अश्लील मैसेज करता है। महिलाओं ने शिकायत दी कि वह इसके लिए खास ऑफर देता है।
आरोप है कि शख्स शादीशुदा महिलाओं को ऑनलाइन देखते ही समझता है कि वह अफेयर करने के लिए तैयार हैं। शख्स शादीशुदा महिलाओं को अच्छी गाड़ियां, दुनिया की सैर कराने और बहुत सारे अजीबोगरीब ऑफर देता है। पिछले दिनों एक शादीशुदा महिला को वह इसी तरह अपने जाल में फंसाने की कोशिश कर रहा था। तभी महिला के पति ने शख्स से बातचीत की। इसके बाद महिला का पति हैरान रह गया।
पढ़ें- एयरपोर्ट पर Check-in के लिए नहीं लगानी पड़ेगी लाइन, आधार कार्ड दिलाएगा प्रवेश
स्याजा नाम की इस शादीशुदा महिला ने शख्स के साथ अपने पति की बातचीत का स्क्रीनशॉट ट्विटर पर शेयर किया। इसमें बताया कि शख्स यह जानता था कि वह शादीशुदा महिला हैं, इसके बावजूद उन्हें लव मैसेज भेजकर प्रपोज किया। महिला ने बताया कि शख्स ने सबसे पहले उनसे पूछा कि क्या वो शादीशुदा है? जब उन्होंने बताया कि हां वह शादीशुदा हैं, तो शख्स ने चिकनी-चुपड़ी बातें की और कहा कि वह किसी भी एंगल से शादीशुदा नहीं लगती है।
पढ़ें- राज्य में इस तारीख से ई-वे बिल अनिवार्य.. मेडिकल उपकरण, टैक्स फ्री वस्तुओं को छोड़ सभी के लिए जरुरी
स्याजा ने बताया कि इसके बाद उनके पति ने शख्स से पूछा कि उसकी पत्नी कैसे उसे शादीशुदा नहीं दिखती है। शख्स ने कहा कि जो महिलाएं सोशल मीडिया पर एक्टिव रहती हैं, वह अपनी शादी से खुश नहीं लगती हैं। शख्स ने बताया कि शादी होने के बाद महिलाएं अपना सोशल मीडिया अकाउंट बंद कर देती है। वह घर के बाहर भी नहीं जाती हैं और दिनभर घर के अंदर रहती है। इसके अलावा वह सोशल मीडिया पर ऑनलाइन भी नहीं आती हैं।
पढ़ें- EPFO सब्सक्राइबर्स जल्द निपटा लें ये काम, मिलता है 7 लाख तक का फायदा.. देखें
Kacau isteri orang lepas tu ada hati nak bagi lecture 🤣 some malay men i tell you pic.twitter.com/DCF2QVkTPQ
— Raja Syaza (@syaazaazainal) March 20, 2022
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
1 week ago