बड़े ब्रेस्ट के लिए महिला ने 23 लाख खर्च कर तीन बार कराई सर्जरी, अब हो गया ऐसा हाल
बड़े ब्रेस्ट के लिए महिला ने 23 लाख खर्च कर तीन बार कराई सर्जरी, अब हो गया ऐसा हाल For big breast, woman spent 23 lakhs
Woman Underwent Surgery For Big Breast
Woman Underwent Surgery For Big Breast: बॉडी को शेप में रखने की चाहत के कारण देश में ब्रेस्ट इम्प्लांट सर्जरी यानी मेमोप्लास्टी का ट्रेंड बढ़ रहा है। ऐसे ही एक महिला ने अपनी खूबसूरती के लिए ब्रेस्ट ग्रोथ ना हो पाने के कारण 2 बार ब्रेस्ट इंप्लांट कराया। इसके बाद जब उसे हेल्थ इश्यू शुरू हो गए तो उन्होंने इंप्लांट को हटाने के लिए एक और सर्जरी कराई। इन तीनों सर्जरी में लगभग 23 लाख रुपये का खर्च आया। वैसे तो इस सर्जरी के दौरान सिलिकॉन को ब्रेस्ट में इंप्लांट किया जाता है। 98 प्रतिशत तक सर्जरी सफल होती हैं। सिर्फ एक या दो प्रतिशत मामलों में ही कॉम्प्लेक्स देखने मिलते हैं। रिसर्च के मुताबिक, यूएस में हर 1 हजार महिलाओं में से 8.08 महिलाएं ब्रेस्ट इंप्लांट करा रही हैं।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां CLICK करें*<<
हाल ही में एक मामला सामने आया है जिसमें एक महिला ने 35 साल की उम्र में अपनी सेकेंड प्रेग्नेंसी के बाद ब्रेस्ट इंप्लांट कराया था लेकिन उसकी हालत ऐसी हो गई कि उसने इंप्लांट को निकलवा दिया और अब वह अच्छा महसूस कर रही है। आपको बता दें की यह 35 साल की उम्र में ब्रेस्ट इंप्लांट करने वाली महिला का नाम डार्सी डेविस अलसोप है जो कि यूएसए की रहने वाली हैं। 35 साल की उम्र में उन्होंने फैसला किया था कि उन्हें ब्रेस्ट इंप्लांट कराना है। दरअसल, दूसरी प्रेग्नेंसी के बाद उनके ब्रेस्ट का साइज सामान्य से बेहद कम था। इसको देखते हुए उन्होंने यह फैसला किया था।
30 हजार डॉलर हुए खर्च
Woman Underwent Surgery For Big Breast: डार्सी की करीब तीन सर्जरी हुई थीं। उन्होंने सेलाइन इंप्लांट को नौ साल और सिलिकॉन इंप्लांट को 3 साल तक रखने के बाद उन्होंने कुल 13 साल बाद ब्रेस्ट इंप्लांट निकलवाए थे। तीनों सर्जरी में करीब 23 लाख (30,000 डॉलर) का खर्च हुआ था।
महिला ने कराई 3 सर्जरी
डार्सी डेविस के मुताबिक, उनके ब्रेस्ट की तीन सर्जरी हुई हैं। सबसे पहले उन्होंने सेलाइन इंप्लांट कराया, जिसमें सेलाइन के अंदर सॉल्ट वॉटर भरा जाता है। इसके बाद उन्होंने नौ साल बाद सेलाइन को 210 सीसी सिलिकॉन से रिप्लेस करा लिया। फिर 3-4 साल बाद उन्होंने सिलिकॉन इंप्लांट को भी सर्जरी से निकलवा दिया।
डार्सी कई ऑनलाइन फोरम में शामिल हुईं और ब्रेस्ट-इंप्लांट से होने वाली बीमारियों के बारे में रिसर्च शुरू कर दी। उन्हें शरीर में लगभग 15 साइड इफेक्ट दिख रहे थे। बस फिर क्या था उन्होंने ब्रेस्ट से सिलिकॉन को निकलवाने के लिए एक अच्छे सर्जन की तलाश शुरू की और 6 महीने बाद उनकी सर्जरी हुई। हालांकि सर्जरी के निशान अभी भी उनके ब्रेस्ट पर हैं लेकिन रिकवरी पूरी तरह हो चुकी है।
क्या होता है ब्रेस्ट इम्प्लांट और कैसे होती है इसकी सर्जरी
Woman Underwent Surgery For Big Breast: मेयो क्लीनिक की रिपोर्ट के मुताबिक, वैज्ञानिक भाषा में इस सर्जरी को ऑग्मेंटेशन मेमोप्लास्टी कहते हैं। ब्रेस्ट इम्प्लांट को इस हिस्से में तीन तरह से लगाया जाता है। पहला आर्मपिट, दूसरा ब्रेस्ट के निचले हिस्से और तीसरा निप्पल वाले हिस्से के जरिए। यह इम्प्लांट सिलिकॉन के बने होते हैं। एक छोटा सा चीरा लगाकर इसे इम्प्लांट किया जाता है।
रिपोर्ट कहती है, इसके अपने कुछ खतरे भी रहते हैं. जैसे- सर्जरी वाले हिस्से में दर्द हो सकता है, संक्रमण या निप्पल का आकार बदल सकता है, इम्प्लांट की पोजिशन बदल सकती है या इम्प्लांट से लीकेज या सर्जरी वाला हिस्सा फट सकता है।

Facebook



