Cobra in front of vaccination team
अजमेर: कोरोना संक्रमण की प्रकोप को कम करने के लिए सरकार लोगों से वैक्सीन लगवाने की अपील कर रही है तो वहीं आज भी लोग वैक्सीन लगवाने से दूर भाग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला राजस्थान के अजमेर के नागेलाव से सामने आया है, जहां वैक्सीन लगाने पहुंची मेडिकल टीम के सामने महिला ने कोबरा टिका दिया और कहा टीका लागया तो सांप से डसवा दूंगी।
मिली जानकारी के अनुसार कमलादेवी ने मेडिकल टीम को टीका लगवाने से साफ इनकार कर दिया। इस पर टीम के सदस्यों ने उसे काफी समझाया और उसके स्वास्थ्य का हवाला देते हुए उसे कोरोना का टीका लगवाने को मनाना चाहा। इस पर कमला देवी अपने घर के अंदर गई और कोबरा सांप उठा लाई।
टीम से वह बोली कि अगर उसके जबरन कोरोना टीका लगाया गया तो वह उन पर सांप छोड़ देगी। सांप से डसवा देगी। इस पर एक बारगी तो मेडिकल टीम के पसीने छूट गए। बाद में आस-पास के ग्रामीण एकत्रित हुए और कालबेलिया परिवारों से समझाइश की तब जाकर यहां बीस लोगों के टीके लगाया जा सके।