Mere Pati HIV Positive Hai: ‘तुम्हारे पति मेरे साथ रिलेशनशिप में है…अभी भी मेरी बाहों में है’ पत्नी को वाट्सऐप पर आया मैसेज तो जवाब में लिखा- ध्यान से…HIV है उन्हें

Mere Pati HIV Positive Hai: 'तुम्हारे पति मेरे साथ रिलेशनशिप में है...अभी भी मेरी बाहों में है' पत्नी को वाट्सऐप पर आया मैसेज तो जवाब में लिखा- ध्यान से...HIV है उन्हें

  •  
  • Publish Date - April 14, 2024 / 04:43 PM IST,
    Updated On - April 14, 2024 / 04:43 PM IST

नई दिल्ली: Mere Pati HIV Positive Hai सोशल मीडिया और एआई जैसे हाईटेक टूल के जमाने में किसी पर भरोसा कर पाना बेहद ही मुश्किल है। ऐसा इसलिए भी क्योंकि ये टूल्स न सिर्फ लोगों के काम को आसान कर रहे हैं बल्कि मुसीबतें भी बढ़ा रहे हैं। एआई का इस्तेमाल करके ठगी किए जाने का कई मामला सामने आ चुका है। ऐसा ही एक मामला पाकिस्तान से सामने आया है, जहां ठग ने महिला को ठगने की कोशिश तो की लेकिन ठग का ही कट गया। तो चलिए जानते हैं क्या है पूरा माजरा?

Read More: Amit Shah Rajnandgaon Visit: ‘इतना सारा भ्रष्टाचार करके भी नहीं भरा ‘कका’ का पेट’, अमित शाह ने गिनाए भूपेश सरकार के घोटाले…

Mere Pati HIV Positive Hai ‘Jorjor wel’ नाम के X अकाउंट से इस चैट के बारे में बताया गया है। उशना नाम की महिला को वॉट्सऐप पर एक अनजान मैसेज आता है। शख्स ने अपना नाम अहमद बताया और दावा किया की महिला का पति ‘समलैंगिक’ है। साथ ही ये भी कहा कि वो और महिला का पति ढाई साल से रिलेशनशिप में हैं।

Read More: Amit shah speech in rajnandgaon: भाजपा के सत्ता में रहते खत्म नहीं होगा किसी का आरक्षण, राजनादंगांव में अमित शाह का बड़ा वादा

ठग अहमद और उशना की बातचीत का अंश

  • अहमद: हाय, उशना?
  • उशना: आप कौन?
  • अहमद: ये आपको थोड़ा अजीब लग सकता है, मेरा नाम अहमद है, आप हबीब की पत्नी ही हैं न? या मेरी किसी गलत इंसान से बात हो रही है?
  • उशना: क्या इस बकवास का कोई मतलब है?
  • अहमद: मैं और हबीब पिछले ढाई साल से एक साथ हैं। इस साल फरवरी तक मुझे उनकी शादी के बारे में नहीं पता था। मुझे आपसे कोई हिचक नहीं है और न ही कोई सीन या ड्रामा चाहता हूं। आप ये सब जानकर भी परेशान नहीं हैं। यूं कहूं आप इसे बढ़ावा भी दे रही हैं। मेरे लिए विश्वास करना कठिन भी है कि ऐसा भी हो सकता है।
  • उशना: मुझे शक था, आपको मेरे बारे में कैसे पता चला? क्या उन्होंने आपको मेरे बारे में बताया है?
  • अहमद: उनके कार्ड और पेमेंट स्लिप पर आपका नाम देखा था, पूछने पर उन्होंने आपको अपना दोस्त बताया।
  • उशना: वो तीन दिनों से बाहर थे, क्या वो आपके साथ ही थे?
  • अहमद: शुक्रवार और शनिवार?
  • उशना: हां, मैं बहुत खुश हूं कि आपने मुझे ये सब बता दिया। मुझे अब इस नाटक से छुटकारा मिलेगा। मैं इस मुद्दे को कई दिनों से उठाने वाली थी ताकि तलाक देकर अपने बॉयफ्रेंड के साथ रह सकूं। मैं ही ज्यादातर कमाती हूं, इसलिए घर और कार मेरे ही नाम से हैं।
  • अहमद: इससे पहले दो बार आपसे बात करने की कोशिश की थी, मुझे भी छुटकारा मिला।
  • उशना: जब से उन्हें HIV की बीमारी हुई तब से हमारे बीच चीजें ठीक नहीं चल रही थीं, पहले जैसा हमारा रिश्ता भी नहीं रहा। यही वजह है कि मुझे दूसरे आदमी के साथ जाना पड़ा। आपसे मैं बहुत प्रभावित हूं। इतने के बाद भी आपने उनका साथ नहीं छोड़ा।

Read More: Crime News:  झूठे प्यार के जाल में फंसाकर मिटाता रहा हवस, गर्भवती होने पर शादी के लिए कहा तो मुकरा युवक,  आहत युवती ने उठा लिया ये खौफनाक कदम 

अब आपके मन में ये सवाल आया होगा कि इसके बाद क्या हुआ? अहमद ने फिर क्या बोला? सोशल मीडिया पर भी लोगों ने उशना से यही सवाल पूछा कि ये सब जानने के बाद अहमद नाम के अज्ञात शख्स का क्या रिएक्शन था? जिसका जवाब उशना ने कमेंट बॉक्स में दिया है। उन्होंने बताया कि एक घंटे तक कोई रिप्लाई नहीं आया। फिर अचानक एक जवाब आता है कि ‘हां मैं जानता हूं’। इसके बाद उशना ने अज्ञात व्यक्ति को ब्लॉक कर दिया।

Read More: BJP Manifesto on Jitu Patwari : बाबा साहब के विचार को कमजोर करने का काम कर रही बीजेपी, पीसीसी चीफ का बड़ा बयान, भाजपा के घोषणा पत्र को लेकर कही बड़ी बात 

 

.

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp