Crocodile Viral Video

Crocodile Viral Video: कड़ाके की ठंड में जम गई झील तो मगरमच्छ का हुआ ऐसा हाल, सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा ये हैरान कर देने वाला वीडियो

Crocodile Viral Video: कड़ाके की ठंड में जम गई झील तो मगरमच्छ का हुआ ऐसा हाल, सोशल मीडिया में वायरल हो रहा ये हैरान कर देने वाला वीडियो

Edited By :  
Modified Date: January 2, 2025 / 05:53 PM IST
,
Published Date: January 2, 2025 5:53 pm IST

Crocodile Viral Video: इस समय देश में इन दिनों कड़ाके की ठंड ने लोगों का जीना मुश्किल कर दिया है। उत्तर भारत में शीतलहर का प्रकोप इतना बढ़ गया है कि लोग कंबल और रजाई से बाहर निकलने की हिम्मत नहीं कर पा रहे हैं। हाड़ कंपा देने वाली ठंड पड़ रही है और शीतलहर के कहर से लोगों का हाल बेहाल हो रहा है। कड़ाके की ठंड के बीच कंबल और रजाई से निकलना लोगों के लिए किसी सजा से कम नहीं है। ऐसे में पानी में रहने वाले जीवों का क्या हाल होगा, इसकी कल्पना करना भी मुश्किल है। इस बीच सोशल मीडिया में एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया है। जिसमें झील के पानी में एक मगरमच्छ जमा हुआ दिखाई दे रहा है।

Read More: Nava Raipur IT Hub: सीएम साय के प्रयासों से आईटी हब के रूप में उभर रहा नवा रायपुर, युवाओं के लिए खुल रहे हैं रोजगार के नए अवसर

इस वीडियो को इंस्टाग्राम पर iron.gator नाम के अकाउंट से शेयर किया गया है, जिसे अब तक 2 लाख से भी ज्यादा लोगों ने लाइक किया है। कई लोग इस बात से हैरान हैं कि आखिर बर्फीले पानी में जमने के बावजूद यह मगरमच्छ जिंदा कैसे है। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए एक यूजर ने लिखा है- ये मुझे आइस एज की याद दिला रहा है, जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- नाक पानी से बाहर निकाल लेते हैं, वेरी चालाक ब्रो।

Read More: CG News: साधारण परिवार के इन युवाओं की उपलब्धि ने छत्तीसगढ़ को किया गौरवान्वित, सीएम साय ने फोन पर बात कर दी बधाई 

Crocodile Viral Video: वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि कड़ाके की ठंड के बीच बर्फीले झील में एक मगरमच्छ जमा हुआ है, फिर भी वो खुद को जीवित रखने में कामयाब है। दरअसल, प्रकृति ने हर जीव को विषम परिस्थितियों में खुद को जीवित रखने के लिए अद्भुत तरीके दिए हैं। वीडियो में दिए गए कैप्शन के अनुसार, मगरमच्छ ने यहां ब्रूमोशन की प्रक्रिया के जरिए खुद को जीवित रखा है। इस प्रक्रिया के तहत वो अपनी शारीरिक गतिविधियों और मेटाबॉलिज्म को धीमा कर लेते हैं। वो इस स्थिति में अपनी नाक को पानी की सतह से थोड़ा ऊपर करके रखते हैं, ताकि वो सांस ले सकें।

 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by AccuWeather (@accuweather)


 

 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए हमारे फेसबुक फेज को भी फॉलो करें

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

 
Flowers