Dulhan ne SP se mangi madad: नई दिल्ली। शादियों का सीजन खत्म हो गया है। लेकिन, शादियों और सुहागरात से जुड़े किस्से आए दिन सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं। ताजा मामला बिहार के अररिया जिले के रानीगंज थाना क्षेत्र के पचरिया बस्ती से सामने आया है, जहां शादी के महज 20 दिन बाद एक महिला की चप्पल टूट गई तो उसने इसकी शिकायत सीधे एसपी से कर दी। इस शिकायत में उसने दहेज प्रताड़ना का आरोप लगाया और चप्पल टूट जाने का हवाला दिया।
बता दें कि युवती पूर्णिया की रहने वाली है। शादी के कुछ दिनों बाद जब नई दुल्हन की चप्पल टूट गई तब उसने अपने पति से नई सैंडल खरीदने के लिए कहा । शादी के 15 दिनों बाद महिला के पति काम के सिलसिले में पंजाब चले गए थे। जब पति ने सैंडल खरीदने की जिद पूरी नहीं की तो महिला नाराज होकर अपने मायके चली गई। इतना ही नहीं उसने एसपी को भी आवेदन दिया था। हालांकि, एसपी ने इस मामले को परिवार परामर्श केंद्र के पास भेज दिया।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, इस महिला ने परामर्श केंद्र को बताया कि सुसराल में महज 20 दिन बाद उसकी चप्पल टूट गई। जब उसने ससुराल में अपनी सास से नई चप्पल खरीदने के लिए कहा तो ससुराल वालों ने इनकार कर दिया। महिला का कहना है कि बाद में सास ने पंजाब में अपने बेटे को फोन कर नई चप्पल के लिए पैसे मांगे। जब उसने अपने पति से सैंडल खरीदने के लिए कहा तो उसके पति ने उससे कहा कि वो अपने पिता के पास जाकर नई चप्पल की मांग करे। युवति ने अपने ससुराल वालों पर उसे प्रताड़ित करने का भी आरोप लगाया।
युवति के पति ने परामर्श केंद्र को बताया कि वो गरीब है और बड़ी मुश्किल से नौकरी कर परिवार का पालन पोषण करता है। पति ने पुलिस को यह भी बताया कि वो अपनी पत्नी को नई चप्पल देकर आया था, लेकिन चप्पल 20 दिन में ही टूट गया। फिलहाल, पति-पत्नी और घरवालों से बात कर इस मामले को सुलझा लिया गया है। यह तय हुआ है कि फिलहाल पति अपनी पत्नी को साधारण चप्पल खरीद कर देगा और बाद में उसके लिए सैंडल खरीदेगा।