News Anchor Viral Video: जब भी हम टीवी पर न्यूज चैनल देख रहे होते हैं तो खबरें ही सुनना पसंद करते हैं, लेकिन क्या हो जब अचानक लाइव एंकरिंग के दौरान एंकर की न्यूज पढ़ते-पढ़ते कई बार जुबान फिसली जाएं और वो गलत शब्दों का उच्चारण करने लगे।
हम बात कर रहें है एक महिला एंकर की जिसकी न्यूज पढ़ते-पढ़ते कई बार जुबान फिसल जाती है और वो कई बार शब्दों का गलत उच्चारण भी करती हैं। महिला की इस हरकत की वजह से उसे सस्पेंड भी कर दिया गया। लेकिन अब इस एंकर ने मामले पर एंकर ने अपनी चुप्पी तोड़ी है और इसका कारण भी बताया है। दरअसल सोशल मीडिया पर एक इसी तरह का वीडियो खूब वायरल हो रहा है।
इस वीडियो में एक महिला एंकर जिसका नाम हीथर कोवर है, जो न्यूज पढ़ते हुए बहुत बार गड़बड़ी करती नजर आई। इस वीडियो को देखकर महिला एंकर ट्रोलिंग का भी शिकार हो गई है। एक रिपोर्ट के अनुसार, ये अमेरिकी एंकर CBS 6 में काम करती है। इस पूरे मामले पर अब एंकर ने अपना पक्ष भी खुलकर सामने पेश किया है। एंकर के मुताबिक वो बहुत थकी हुई थी और सो भी नहीं पाई थी। उसकी शिफ्ट सुबह 6 बजे के साथ-साथ शाम को भी लगाई गई थी। थके होने के कारण बार-बार एंकर की जुबान फिसल रही थी।
Viewers expressing concern over train wreck of local evening newscast out of Albany. Anchor Heather Kovar appeared disheveled, misspoke, and slurred her words for the entire newscast. Here, she tries to set up the weather and toss to the meteorologist, who’s name she gets wrong. pic.twitter.com/70jwwvykKt
— Mike Sington (@MikeSington) July 10, 2022
वीडियो के वायरल होते ही टीवी चैनल ने कार्रवाई करने की और एंकर को सस्पेंड किए जाने की बात कही। बता दें कि इस कार्रवाई के बाद न्यूज एंकर ने रिजाइन दे दिया है। ये महिला एंकर इस चैनल में 2016 से काम कर रही थी। महिला एंकर ने इस घटना के बाद ट्वीट भी किया था, जिसमें लिखा था कि वह अगले दिन के शो में नजर आएगी। लेकिन जब अगला शो टेलीकास्ट हुआ तो उसकी जगह कोई और एंकर एंकरिंग करती हुई दिखाई दी।