पथुम थानी। Girl in toilet video : एक होटल के टायलेट का वीडियो तेजी से सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। वीडियो में डरी सहमी लड़की के चीखने और चिल्लाने की आवाज के साथ एक छिपकली की हरकत सामने आई है। गनीमत है कि छिपकली ने लड़की को नुकसान नहीं पहुंचाया।
यह भी पढ़ें: ‘जबर्दस्ती करवा रहे मेरी शादी’ अपने माता-पिता के खिलाफ शिकायत लेकर थाने पहुंची 10वीं की छात्रा
दरअसल थाईलैंड में छुट्टियां मना रहे एक ब्रिटिश टूरिस्ट और उसकी गर्लफ्रेंड एक होटल में ठहरे हुए थे। इस दौरान विशालकाय छिपकली को शौचालय के अंदर से बाहर आते हुए देखा गया। सीजीटीएन ने बताया कि पथुम थानी में छुट्टी पर गए व्यक्ति ने कहा कि वह अपने शौचालय से बाहर रेप्टाइल्स को इधर-उधर निहारते हुए देखकर हैरान रह गया।
यह भी पढ़ें: महिला SI से दुष्कर्म के मामले में दो RPS अधिकारियों के सामने आए नाम, राजस्थान सरकार ने किया निलंबित
Girl in toilet video : बताया कि छिपकली छोटा था जिसकी वजह से वह बच गई। वरना बड़ा हादसा हो सकता था। इस दौरान छिपकली के अंदर आने और बाहर जाने का वीडियो बनाया। जो अब सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है।
यह भी पढ़ें: सीएम शिवराज कल उत्तरखंड दौरे पर रहेंगे, भाजपा उम्मीदवारों के लिए करेंगे डोर टू डोर प्रचार
वीडियो में, टॉयलेट पॉट के अंदर से एक बड़ी रेप्टाइल्स को बाहर निकलते देखा जा सकता है और उसकी बड़ी सी जीभ भी देखी जा सकती है। साउथ ईस्ट एशिया ओरिजिन इस जानवर धीरे-धीरे बाहर आया और फिर बाहर झांकता है। कैमरे में जब उसे कैद किया गया तो ऐसा लगा जैसे कि वह बाहर के लोगों को अच्छी तरह से ढूंढ रहा हो।
यह भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ में फिर से बदलेगा मौसम का मिजाज, इस तारीख से बारिश के आसार
ये कैसे संभव हुआ! सपने में आता है 11 साल…
1 week ago