रायपुर: कोरोना संकट को देखते हुए पूरे देश में 31 मई तक लॉकडाउन कर दिया गया है। इस दौरान सरकार ने कई जरूरी सेवाओं पर प्रतिबंध लगा दिया है। हालांकि लॉकडाउन 4.0 के चौथे चरण में कई सेवाओं के छूट दी गई है। वहीं लॉकडाउन 4.0 में सरकार ने शादी समारोह के लिए भी अनुमति दे दी है। शादी समारोह की अनुमति मिलते ही सोशल मीडिया पर शादी के लिए एक लॉकडाउन विशेष पैकेज का विज्ञापन जमकर वायरल हो रहा है।
इस वायरल विज्ञापन में पूरी शादी पैकेज दिया गया है। वायरल विज्ञापन के अनुसार लॉकडाउन स्पेशल शादी का शुल्क 61 हजार रुपए तय किया गया है। 61 हजार रुपए में पूरी शादी करवा दी जाएग, लेकिन कलेक्टर से अनुमति आपको लेनी होगी।
कलेक्टर परमिशन लाना स्वयं की जिम्मेदारी रहेगी..। जो वक़्त की चाल को समझता है, बस वही बाज़ार को समझता है।#innovation #InnovationForEveryone #lockdownindia #economicslowdown #MarketingStrategy #business #BusinessStrategy @riteshmishraht @gyanendrat1 @ipskabra @AisiTaisiDemo pic.twitter.com/pP8UYY2G2s
— Anshuman Sharma (@anshuman_sunona) May 27, 2020