लखनऊ। उत्तर प्रदेश के सीतापुर में ग्रामीणों ने एक ऐसे गिद्ध को पकड़ा है जिसके पंखों पर कैमरा और बारकोड लगा हुआ है। महोली कोतवाली क्षेत्र के सहजापुर मे ये गिद्ध मिला है। ग्रामीणों ने देखा कि गिद्ध के पंख पर कैमरा और बारकोड लगा है, इसमें लिखा है कि अगर आपको ये टैग दिखे तो नेपाल में बीसीएन या भारत में बीएनएचएस से संपर्क करें।
ये भी पढ़ें: 6 दिन कोमा में रहा ये इंग्लैंड का फुटबॉलर, होश आया तो बोलने लगा फ्रेंच, डॉक्ट…
गिद्ध के पंख पर लगे बारकोड में नेपाल व हिंदुस्तान के कुछ नंबर लिखे थे जिस पर पुलिस ने हिंदुस्तान के नंबर पर फोन मिलाकर पूरी जानकारी ली, गिद्ध के पंख पर लगे बारकोड पर अंकित हिंदुस्तान के नंबर पर जब बात की गई तो विभु प्रकाश ने बताया कि जो गिद्ध मिला है, वह नेपाल द्वारा भेजा गया है। फिर पुलिस ने ग्रामीणों द्वारा पकड़े गए गिद्ध को वन विभाग के हवाले कर दिया।
ये भी पढ़ें: क्वारंटाइन मजदूरों ने बदल दी स्कूल की तस्वीर, घूरे को भी कर दिया गु…
बर्ड कंजर्वेशन नेपाल (BCN) एक संस्था है, जिसके द्वारा विलुप्त पक्षियों की तलाश के लिए इस गिद्ध को छोड़ा गया है, साथ ही गिद्धों की विलुप्त हो रही प्रजातियों को बढ़ाने के लिए भी इसे छोड़ा गया है, जिससे कि यह प्रजनन क्रिया करके गिद्धों की प्रजाति को बढ़ाए। विभु प्रकाश ने स्पष्ट किया की गिद्ध पर लगा कैमरा कोई खुफिया कैमरा नहीं है बल्कि जीपीएस सिस्टम है, उनकी भी एक संस्था मुंबई में कार्य कर रही है, जो गिद्धों के प्रजनन का काम करती है।
ये भी पढ़ें: बिना बैंड-बाराती लॉक डाउन में हुई शादी, वर-वधु ने कहा अरमान तो बहुत…
बीवी की मौत के बाद बहन को बुला लिया अपने…
3 days ago